Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: कुछ साल पहले रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की दोस्ती को लेकर चारों तरफ चर्चा थी. लेकिन फिर रोहित शर्मा कप्तान बने और जब से रहाणे का बुरा समय शुरू हो गया. पहले वो टेस्ट टीम से बाहर हुए, फिर एक-एक करके वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भी उनका करियर खत्म हो गया. अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उनको रिलीज कर दिया. लेकिन अंत में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनको खरीद कर इज्जत बचा ली.
आज के बार फिर बेंगलुरु में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के फाइनल में मुंबई की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 56 गेंदों पर 98 रन की पारी खेली, जिससे मुंबई शुक्रवार को बेंगलुरु में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई. रहाणे की धमाकेदार पारी सेमीफाइनल में बड़ौदा के लिए बहुत बड़ी साबित हुई, क्योंकि मुंबई ने 159 रनों का लक्ष्य 16 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया. इस घरेलू सत्र में शानदार फॉर्म में चल रहे रहाणे ने टूर्नामेंट का अपना पांचवां अर्धशतक लगाया. उनका स्ट्राइक रेट 175 का रहा और इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 5 बड़े छक्के लगाए.
Ajinkya Rahane’s Routine 👉 Eat. Sleep. Score big. Repeat 🔄 pic.twitter.com/0dMuEEjrlv
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 13, 2024
केकेआर ने खरीदा 1.5 करोड़ में
हालांकि, वह एक बार फिर शतक से चूक गए और 17वें ओवर की दूसरी आखिरी गेंद पर 98 रन बनाकर आउट हो गए. रहाणे ने इस घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यह उनकी पांचवीं अर्धशतकीय पारी थी. इससे पहले वह 98, 84, 95, 22, डीएनबी, 68, 52 और 13 रन बना चुके हैं. रहाणे ने 8 मैचों में कुल 366 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं.
रहाणे के हालिया फॉर्म को देखते हुए, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उन्हें 2025 आईपीएल नीलामी में उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि, शुरुआत में वे अनसोल्ड रहे. बड़ौदा के खिलाफ अपनी पारी में रहाणे ने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए और साबित कर दिया कि वे अभी भी टी20 क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं.