menu-icon
India Daily

T20 विश्वकप से पहले बाबर आजम ने रचा इतिहास, तोड़ डाला कोहली का एक और 'विराट' रिकॉर्ड

Babar Azam breaks Virat Kohli Record: आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में रिकॉर्ड्स टूट गए, जहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Virat Kohli Babar Azam

Babar Azam breaks Virat Kohli Record: आयरलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में जमकर रनों की बारिश हुई, जहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक नया इतिहास रच दिया. सीरीज के पहले मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए अगले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली.

बाबर की पारी से जीता पाकिस्तान

मंगलवार को हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने डबलिन में मेजबान आयरलैंड को छह विकेट से हराकर सीरीज जीत ली. इस जीत में कप्तान बाबर आजम का अहम योगदान रहा. उन्होंने मात्र 42 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौके लगाते हुए ताबड़तोड़ 75 रनों की पारी खेली. उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत वह टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

बाबर ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

आजम ने इस मैच में 39वीं बार टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़ा. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 38 बार टी20 इंटरनेशनल में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस मामले में पीछे हैं, उनके नाम 34 अर्धशतक दर्ज हैं.

एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी बने बाबर

बाबर की रिकॉर्ड बनाई ये धुआंधार पारी यहीं नहीं रुकी. वह एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने अपने टी20 करियर में पहली बार आयरिश गेंदबाज बेंजामिन व्हाइट के एक ओवर में चार छक्के लगाए.  छक्कों के अलावा उन्होंने एक रन भी लिया, जिससे उन्होंने उस ओवर में कुल 25 रन बना डाले.

पाकिस्तान की जीत में सिर्फ बाबर का ही योगदान नहीं रहा.  उन्हें सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (56) का भी अच्छा साथ मिला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी करके टीम की जीत की नींव रखी. गौरतलब है कि सलामी बल्लेबाज सैम अयूब टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए थे.

रिजवान के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी

यह टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के इन दोनों स्टार बल्लेबाजों के बीच 10वीं शतकीय साझेदारी है. ऐसा करने वाली वे पहली जोड़ी बन गई हैं.  इसके साथ ही, बाबर-रिजवान की जोड़ी एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3,000 रन बनाने वाली जोड़ी बन गई हैं.

अब पाकिस्तान की नजरें इंग्लैंड दौरे पर हैं. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद पाकिस्तान इंग्लैंड का दौरा करेगा. विश्व कप से पहले यह उनके लिए अपने आदर्श संयोजन को खोजने का आखिरी मौका होगा. इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज 22 मई को हेडिंग्ले कार्नेगी में शुरू होगी. दोनों टीमों के बीच अंतिम मैच 30 मई को लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस को इस दौरान रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलने की उम्मीद है.