menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका मुकाबला रद्द होने के बाद ग्रुप 'बी' में रोचक हुई सेमीफाइनल की जंग, जानें किस टीम के लिए दरवाजे हुए बंद

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाना था. हालांकि, ये मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले हैं. इस मुकाबले के रद्द होने के साथ ही इस ग्रुप की सभी टीमों के लिए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका है.

South Africa vs Australia
Courtesy: Social Media

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाना था. हालांकि, ये मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले हैं. इस मुकाबले के रद्द होने के साथ ही इस ग्रुप की सभी टीमों के लिए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका है.

बता दें कि भारत के ग्रुप से पहले ही दो टीमों ने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह बना ली है, जिसमें टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का नाम शामिल है. तो वहीं ग्रुप का मुकाबला बेहद ही दिलचस्प हो गया है और सभी चारों टीमों के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका है. अगर इस मुकाबले को कोई भी नतीजा निकलता, तो किसी एक टीम के लिए सेमीफाइनल का रास्ता लगभग साफ हो जाता.

कौन-सी सेमीफाइनल के लिए कर सकती है क्वालीफाई

रावलपिंडि में खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले हैं. इसी के साथ अब दूसरा ग्रुप खुल गया है और सभी टीमों के पास क्वालीफाई करने का मौका होगा. मुकाबला रद्द होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के 3-3 अंक हो गए हैं. हालांकि, बेहकर रन रेट की वजह से अफ्रीकी टीम पहले स्थान पर काबिज है. 

हालांकि, अगर अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में से किसी भी टीम को अपने अगले मैच में हार मिलती है, तो उनके लिए सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना मुश्किल हो सकता है. तो वहीं इंग्लैंड और अफगानिस्तान अगर अपने दोनों अगले मुकाबले जीतती हैं, तो वे अगले स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लेंगी. ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान को हराना होगा, जबकि अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. ऐसे में अगर इन दोनों टीमों को अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करना है, तो अपने अगले मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी.

भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में

ग्रुप- ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. हालांकि, इन दोनों टीमों के अभी एक-एक मुकाबले खेलने हैं और इससे पहले ही दोनों टीमों ने क्वलीफाई कर लिया है.