menu-icon
India Daily

SRH Vs LSG के बाद इन धुरंधरों ने ऑरेंज कैप लिस्ट में बनाई जगह, ये हैं टॉप पर

IPL 2025 Orange Cap Standings: LSG के SRH को हराने के बाद कौन-सा खिलाड़ी IPL 2025 ऑरेंज कैप की लिस्ट में शामिल हुआ है और किसने इस लिस्ट में टॉप पर अपना नाम दर्ज किया है, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Orange Cap

IPL 2025 Orange Cap Standings: Lucknow Super Giants ने IPL 2025 में कल यानी गुरुवार को Sunrisers Hyderabad के खिलाफ मैच खेला. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया गया था. 191 रनों के टागरेट को पूरा करते हुए LSG ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की. 

निकोलस पूरन ने सिर्फ 26 गेंदों पर 70 रनों की तूफानी पारी खेली. मिच मार्श ने 31 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. इसके बाद, पूरन ने 2 मैचों में 145 रन बनाएं. इसके साथ ही वो ऑरेंज कैप रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए, जिसमें विंडीज के इस धुरंधर ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा. मार्श 124 रनों के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर रहे. ट्रैविस हेड, जिन्होंने SRH के लिए 47 रनों की पारी खेलकर टॉप स्कोरर की भूमिका निभाई थी, तीसरे स्थान पर हैं. हेड ने इस सीरीज में अपने रनों को 114 पर पहुंचाया. वहीं, इशान किशन के रन 106 रहे. 

राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल ने इस सीजन में अपने दो मैचों में 103 रन बनाकर, रन बनाने वालों की रैंकिंग में टॉप 5 में जगह बनाई. कोलकाता नाइट राइडर्स के क्विंटन डी कॉक, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, आरआर के कप्तान संजू सैमसन, गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप-10 में शामिल हैं.

रैंक

नाम

टीम

रन

मैच

औसत

स्ट्राइक रेट 

1

निकोलस पूरन

LSG

145

2

72.5

258.92

2

मिच मार्श

LSG

124

2

62.0

185.07

3

ट्रैविस हेड

SRH

114

2

57

193.22

4

इशान किशन

SRH

106

2

106

225.53

5

ध्रुव जुरेल

RR

103

2

51.5

163.49

6

क्विंटन डी कॉक

KKR

101

2

101

153.03

7

श्रेयस अय्यर

PBKS

97

1

230.95

8

संजू सैमसन

RR

79

2

39.5

164.58

9

साईं सुदर्शन

GT

74

1

74

180.48

10

अजिंक्य रहाणे

KKR

74

2

37

160.86