‘25 साल पहले मेरे पास स्मार्टफोन होता, तो आ जाता हार्ट अटैक’ Call Log शेयर कर क्यों बोले अश्विन?
ऑस्ट्रिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के आखिरी दिन भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर रविंद्र चंद्र अश्विन ने अपने टेस्ट करियर से संन्यास ले लिया. ऐसे में रिटायरमेंट के बाद घर लौटे अश्विन ने सोशल मीडिया पर अपने फोन कॉल का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा, "अगर मुझे पता होता तो मुझे पहले ही हार्ट अटैक आ जाता."
Ravichandran Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कॉल लॉग की एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में उन्होंने तेंदुलकर और कपिल देव जैसे महान खिलाड़ियों के साथ अपने पिता का नाम भी दिखाया. अश्विन ने इस तस्वीर के साथ लिखा कि अगर कोई मुझसे 25 साल पहले कहता कि मेरे पास स्मार्टफोन होगा और मेरे करियर के आखिरी दिन का कॉल लॉग ऐसा होगा, तो मुझे उसी वक्त दिल का दौरा पड़ जाता.
करियर में अश्विन का योगदान
अश्विन भारतीय टेस्ट क्रिकेट में अपनी खास पहचान रखते हैं. 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू के बाद से उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट झटके हैं. वह न सिर्फ गेंदबाजी में बल्कि बल्लेबाजी में भी टीम के लिए योगदान देते रहे हैं. उन्हें उनके टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वकालिक महान खिलाड़ी कहा है.
क्रिकेट दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं
38 वर्षीय अश्विन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. उनके शानदार करियर को देखते हुए क्रिकेट की दुनिया के दिग्गजों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. विदाई के दौरान अश्विन भावुक नजर आए. विराट कोहली ने उन्हें गले लगाकर उनके योगदान को सराहा.
घरेलू क्रिकेट में जारी रहेगा सफर
अश्विन ने अपने बयान में कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर मुझमें अभी थोड़ा खेल बाकी है, जिसे मैं घरेलू और क्लब स्तर के क्रिकेट में जारी रखना चाहता हूं. अश्विन इस साल 500 टेस्ट विकेट लेने वाले नौवें और भारत के दूसरे गेंदबाज बने. उनके पहले यह उपलब्धि अनिल कुंबले (619 विकेट) ने हासिल की थी. उन्होंने अपने करियर में 116 वनडे और 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले.