menu-icon
India Daily

IPL के बाद कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल, यहां पर जानें 2026 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले किस-किस टीम से भिड़ेगी मेन इन ब्लू

Team India Fixture: आईपीएल (IPL) 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है. इस साल भारतीय टीम ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अपने आगामी कार्यक्रम की तैयारियों में जुट जाएगी. 2026 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास कई महत्वपूर्ण मुकाबले होंगे. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आईपीएल के बाद भारतीय टीम किस-किस टीम से खेलेगी और उनके शेड्यूल के प्रमुख मुकाबलों के बारे में

Team India
Courtesy: Social Media

Team India Fixture: आईपीएल (IPL) 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है. इस साल भारतीय टीम ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अपने आगामी कार्यक्रम की तैयारियों में जुट जाएगी. 2026 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास कई महत्वपूर्ण मुकाबले होंगे. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आईपीएल के बाद भारतीय टीम किस-किस टीम से खेलेगी और उनके शेड्यूल के प्रमुख मुकाबलों के बारे में.

आईपीएल के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम का अगला बड़ा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ होगा. यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ होगी, जो 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी. भारत का लक्ष्य इस सीरीज़ के माध्यम से चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है, क्योंकि 2025 में पहली बार भारत को फाइनल में पहुंचने का मौका नहीं मिला था.

इंग्लैंड दौरे पर जाएगी भारतीय टीम

यह सीरीज़ भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे 18 साल बाद पटौदी ट्रॉफी को जीतने के लिए प्रयास करेंगे. 2021-22 में एक बेहद करीबी हार के बाद भारत को इस ट्रॉफी पर नजर है. साथ ही, इस सीरीज़ के दौरान भारतीय टीम के नए कप्तान के आने की संभावना भी जताई जा रही है, जिससे टेस्ट क्रिकेट में बदलाव की शुरुआत हो सकती है.
 

Series Host Country Matches Dates
India tour of England (Pataudi Trophy) England 5 Test Matches 21st June - 4th August 2025
India tour of Bangladesh Bangladesh 3 ODIs, 3 T20Is August 2025
Asia Cup 2025 (T20 format) TBD TBD September 2025
West Indies Tour of India India 2 Test Matches October 2025
India tour of Australia Australia 3 ODI, 5 T20Is October/November 2025
South Africa tour of India India 2 Test Matches, 3 ODIs, 5 T20Is November/December 2025
New Zealand tour of India India 3 ODIs, 5 T20Is January 2026
T20 World Cup 2026 India/Sri Lanka TBD February/March 2026

सफेद गेंद क्रिकेट पर ध्यान देगी भारतीय टीम

2025 के बाद भारतीय टीम का ध्यान सफेद गेंद क्रिकेट पर जाएगा. खासकर 2026 टी-20 वर्ल्ड कप, जो अगले साल भारत में आयोजित होने वाला है, इसके लिए भारत की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. इस बार इस टूर्नामेंट का सह-मेजबान श्रीलंका होगा, और भारतीय टीम का लक्ष्य घर में अपने खिताब का बचाव करना होगा.

भारतीय टीम का शेड्यूल 

2025 और 2026 में भारत के पास कुल 9 टेस्ट मैच और 12 वनडे मैच होंगे. इसके अलावा, भारत को 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का भी मौका मिलेगा. इन मुकाबलों में भारतीय टीम अपनी रणनीतियों और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को तैयार करेगी, खासकर 2026 के टी-20 वर्ल्ड कप के लिए.