menu-icon
India Daily

WTC 2023-25 में ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक अंक फिर भी प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान, जानें आखिर क्यों है ऐसा

WTC 2023-25: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तीसरे संस्करण का ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले अब समाप्त हो चुके हैं. ऐसे में लीग स्टेज के मैच समाप्त होने के बाद WTC के अंकों पर नजर डालने वाले हैं.

Australia Cricket Team
Courtesy: X

WTC 2023-25: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तीसरे संस्करण का ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले अब समाप्त हो चुके हैं. ऐसे में लीग स्टेज के मैच समाप्त होने के बाद WTC के अंकों पर नजर डालने वाले हैं. इस अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया के अधिक अंक हैं लेकिन इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपना सफर दूसरे स्थान पर समाप्त किया है.

WTC की ताजा अंकतालिका

इस बार के संस्करण की अंकतालिका पर नजर डालें तो इसमें पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम मौजूद है. अफ्रीकी टीम के 100 प्वाइंट्स हैं और उनके 69.44 प्रतिशत अंक हैं. इस वजह से ये टीम पहले स्थान पर काबिज है. इसके अलावा दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम काबिज है, जिनके 67.54 प्रतिशत अंक हैं. इसके अलावा उनके इस अंकतालिका में 154 अंक हैं. तो वहीं तीसरे स्थान पर भारतीय टीम मौजूद है, जिनके 50 प्रतिशत अंक हैं.

ऑस्टेलिया के अधिक अंक फिर भी दूसरे पायदान पर

दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नियम के मुताबिक जिस टीम का मैच विंनिंग प्रतिशत अधिक होता है, उसके हिसाब से अंकतालिका का निर्धारण होता है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने अधिक मैच खेले हैं और इसी वजह से अधिक मैच जीते हैं. इसके अलावा अफ्रीका ने कम मुकाबले खेले हैं और उनके कम अंक हैं. हालांकि, मैच विनिंग परसेंट अफ्रीका का शानदार रहा है और इसी वजह वे पहले स्थान पर काबिज हैं.

श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत

श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया है. कंगारू टीम ने इस श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की क्योंकि श्रीलंका मात्र 75 रनों का ही लक्ष्य देने में कामयाब हो सका था. इसे स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम ने 17.4 ओवरों में 1 विकेट खोलकर हासिल कर लिया है.