menu-icon
India Daily

Ravichandran Ashwin Retirement: चेन्नई लौटने के बाद अश्विन ने संन्यास पर किया बड़ा खुलासा, 'कभी पछतावा नहीं, आगे...'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद क्रिकेट जगत में गम का माहौल बन गया था. रविचंद्रन अश्विन के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगीं. इसी बीच रवीचंद्रन अश्विन ने संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 

Ashwin Made a big Disclosure on Retirement

Ashwin Made a big Disclosure on Retirement: भारतीय क्रिकेट के शानदार स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन संन्यास के बाद गुरुवार सुबह चेन्नई पहुंचे. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के बीच में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की उनकी घोषणा ने सबको चौंका दिया. भारत वापस आने के बाद चेन्नई एयरपोर्ट पर उनका फूलों की बौछार और लाइव बैंड के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी भी मौजूद रहे. 

संन्यास पर अश्विन का बयान

संन्यास के बाद घर पहुंचने पर परिवार और शुभचिंतकों से घिरे अश्विन ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'कई लोगों के लिए यह भावुक पल है. शायद मुझे भी बाद में इसका एहसास हो, लेकिन मेरे लिए यह राहत और संतुष्टि का पल है. यह फैसला पूरी तरह से स्वाभाविक था. मैं चौथे दिन ही समझ गया था कि इसे खत्म करने का वक्त आ गया है.'

उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए यह कोई बड़ा फैसला नहीं है, क्योंकि मैं नई राह अपनाने जा रहा हूं. कप्तान न बन पाने के अफसोस के सवाल पर अश्विन ने साफ कहा कि मुझे कोई अफसोस नहीं है. मैंने हमेशा उन लोगों को अफसोस करते देखा है, लेकिन मुझे ऐसा कोई अफसोस नहीं है.

IPL खेलते रहेंगे अश्विन

अश्विन ने साफ किया कि वे IPL और घरेलू क्रिकेट में खेलते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलूंगा और जब तक संभव होगा खेलता रहूंगा. मैंने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन क्रिकेटर के तौर पर अश्विन का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है.

14 साल के करियर में 537 टेस्ट विकेट लेकर अश्विन भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने. उन्होंने 116 वनडे में 156 और 65 टी20 में 72 विकेट भी लिए. 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीमों का हिस्सा बनना उनके करियर की खास उपलब्धियां रहीं.