menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी शेन वॉर्न की मौत में आया भारत का नाम! जानें क्या है पूरा मामला

Shane Warne: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी शेन वॉर्न की मृत्यु को अब तीन साल हो चुके हैं, लेकिन अब एक नया खुलासा हुआ है, जिसने उनके निधन के कारणों पर सवाल खड़ा कर दिया है. इस मामले में भारत के एक ड्रग का नाम भी सामने आया है.

auth-image
Edited By: Praveen
Shane Warne
Courtesy: Social Media

Shane Warne: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी शेन वॉर्न की मृत्यु को अब तीन साल हो चुके हैं, लेकिन अब एक नया खुलासा हुआ है, जिसने उनके निधन के कारणों पर सवाल खड़ा कर दिया है. इस खुलासे में भारत का नाम भी सामने आया है, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है. आइए जानें पूरी घटना के बारे में.

22 मार्च 2022 को शेन वॉर्न का निधन हुआ था, जब वह थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर छुट्टियां मना रहे थे. उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई थी और तब से उनके निधन को प्राकृतिक कारणों से जुड़ा माना गया था. पुलिस जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई थी और सभी रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी मौत को एक दुर्घटना ही माना गया था.

नए खुलासे में भारत का नाम

हालांकि, अब तीन साल बाद एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जो शेन वॉर्न की मौत के कारणों पर नए सवाल खड़े करता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, शेन वॉर्न के पास एक शक्तिशाली सेक्स ड्रग, कमाग्रा, की बोतल पाई गई थी. यह ड्रग भारत में उपलब्ध है और इसका उपयोग पुरुषों में यौन समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है. रिपोर्ट के अनुसार यह ड्रग थाईलैंड में अवैध है लेकिन वहां इसकी व्यापक उपलब्धता है.

ड्रग की बोतल को हटाने का आरोप

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि थाईलैंड की पुलिस ने वॉर्न के कमरे से इस बोतल को चुपचाप हटा दिया था. पुलिस अधिकारी ने गुमनाम रहते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर इस बोतल को हटा दिया गया था, ताकि कोई विवाद न खड़ा हो और वॉर्न की मौत का कारण नहीं बदले. अधिकारी के अनुसार, "हमें आदेश मिला था कि हम कमाग्रा की बोतल को हटा दें, और हमें यह लगता है कि इस आदेश में ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे."