menu-icon
India Daily

SA vs SL: उड़ता टेम्बा बावुमा...हवा में लगाई छलांग और उड़ा दिया छक्का, देखें वीडियो

बावुमा ने 70 रनों की पारी खेली. वे पिछले महीने बांग्लादेश में कोहनी की चोट के कारण दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे. दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में स्टंप्स के समय वे 24 रन बनाकर नाबाद थे जबकि ट्रिस्टन स्टब्स 17 रन बनाकर खेल रहे थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
temba bavuma
Courtesy: Social Media

SA vs SL:  दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कई रोचक क्षण आए. अफ्रीका ने लंका को 42 रनों पर ढेर कर दिया. मार्को जेनसन ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 7/13 विकेट लिए.  एक और घटना जो प्रशंसकों के दिमाग में हमेशा रहेगी वह है पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का छलांग लगाने वाला अपरकट शॉट जो छक्के के लिए गया.

यह जबरदस्त शॉट 42वें ओवर में असिथा फर्नांडो की गेंद पर आई. शॉर्ट बॉल पर प्रोटियाज कप्तान ने छलांग लगाकर छक्का लगाया. बावुमा गेंद को ऑफ-साइड क्षेत्र की ओर ले जाने के लिए अपने लेग साइड की ओर बढ़े, लेकिन गेंद अभी भी ऊपर की ओर उठ रही थी, इसलिए उन्होंने हवा में छलांग लगाई और गेंद को थर्ड मैन बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. यह दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के शॉट्स में से एक था, जिसके बारे में कमेंटेटरों ने कहा कि यह एक शानदार तस्वीर होगी.

बावुमा ने 70 रनों की पारी खेली. वे पिछले महीने बांग्लादेश में कोहनी की चोट के कारण दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे. दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में स्टंप्स के समय वे 24 रन बनाकर नाबाद थे जबकि ट्रिस्टन स्टब्स 17 रन बनाकर खेल रहे थे.

विश्वा फर्नांडो की गेंद पर बोल्ड होने से पहले एडेन मार्करम ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में 47 रन बनाए, जबकि प्रभात जयसूर्या ने दो विकेट लेकर केवल 17 टेस्ट मैचों में अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट शतक पूरा किया. इससे पहले, श्रीलंका अपनी पहली पारी में मात्र 42 रन पर आउट हो गई थी, जो टेस्ट इतिहास में संयुक्त रूप से नौवीं न्यूनतम स्कोर है. उनका अपना सबसे खराब स्कोर 29 रन है.