AFG vs NZ Test: 5 दिन में नहीं डाली गई 1 भी गेंद, अब रद्द हो गया मैच, 91 साल में पहली बार हुआ ऐसा
AFG vs NZ Test: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में एकमात्र टेस्ट को लेकर जारी ड्रामा अब खत्म हो गया है. बारिश के चलते मैच को पांचवे दिन ऑफिशियली रद्द कर दिया गया है. मैदान गीला है. इसलिए अब यह मैच नहीं हो सकता है.
AFG vs NZ Test: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में होने वाला एकमात्र टेस्ट बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया. लगातार बारिश के चलते आउटफील्ड गीली रही, लिहाजा मैच को आखिरी दिन रद्द करने का फैसला लिया गया है. जब इस मुकाबले को रद्द किया गया तो एक अनोखा रिकॉर्ड भी बन गया. 91 साल के इतिहास में एशिया में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भी टेस्ट बिना एक भी बॉल फेंके रद्द कर दिया गया. इतना ही नहीं ये टेस्ट मौसम की वजह से एक भी गेंद डाले बगैर रद्द होने वाला भारत का पहला जबकि दुनिया का 8वां टेस्ट बन चुका है.
26 साल पहले भी हुआ था ऐसा
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक 7 ही मैच ऐसे हुए हैं जो एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिए गए थे. ये 8वां मौका है. आखिरी बार इस तरह का मामला 26 साल पहले 1998 में सामने आया था, जब भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच डुनेडिन में खेला गया टेस्ट बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था.
अब किससे खेलेगे न्यूजीलैंड टीम?
इस मुकाबले की मेजबान टीम अफगानिस्तान थी, जिसने ग्रेटर नोएडा को अपना होम ग्राउंड बनाया था. 2017 में टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के बाद इस टीम का यह 10वां टेस्ट ही थी, जो रद्द हो गया है. अब कीवी टीम श्रीलंका में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, फिर उसे टीम इंडिया के खिलाफ 3 टेस्ट सीरीज के लिए वापस आना होगा, जो 16 अक्टूबर से शुरू होगी.