AFG vs NZ Test: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में होने वाला एकमात्र टेस्ट बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया. लगातार बारिश के चलते आउटफील्ड गीली रही, लिहाजा मैच को आखिरी दिन रद्द करने का फैसला लिया गया है. जब इस मुकाबले को रद्द किया गया तो एक अनोखा रिकॉर्ड भी बन गया. 91 साल के इतिहास में एशिया में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भी टेस्ट बिना एक भी बॉल फेंके रद्द कर दिया गया. इतना ही नहीं ये टेस्ट मौसम की वजह से एक भी गेंद डाले बगैर रद्द होने वाला भारत का पहला जबकि दुनिया का 8वां टेस्ट बन चुका है.
🚨HISTORY CREATED IN NOIDA...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 13, 2024
- Afghanistan Vs New Zealand becomes the first ever Test in 91 years to be abandoned completely without a single ball being bowled due to rain. 🤯 pic.twitter.com/RVnVRjqBzH
मौसम की वजह से टेस्ट इतिहास के रद्द मैच
पांच दिन में एक भी गेंद नहीं
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन 5 दिनों तक बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं डाली गई. पहले दिन दिन आउटफील्ड गीली रही, फिर तीसरे दिन बारिश ने दोबारा दस्तक दी और पूरा मजा किरकिरा कर दिया.
For the first time in 26 years, a Test was washed out before a ball was bowled ❌
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 13, 2024
The full list:
ENG v AUS - Manchester, 1890
ENG v AUS - Manchester, 1938
AUS v ENG - Melbourne, 1970
NZ v PAK - Dunedin, 1989
WI v ENG - Georgetown, 1990
PAK v ZIM - Faisalabad, 1998
NZ v IND -… pic.twitter.com/BHuIV1xaE8
अब किससे खेलेगे न्यूजीलैंड टीम?
इस मुकाबले की मेजबान टीम अफगानिस्तान थी, जिसने ग्रेटर नोएडा को अपना होम ग्राउंड बनाया था. 2017 में टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के बाद इस टीम का यह 10वां टेस्ट ही थी, जो रद्द हो गया है. अब कीवी टीम श्रीलंका में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, फिर उसे टीम इंडिया के खिलाफ 3 टेस्ट सीरीज के लिए वापस आना होगा, जो 16 अक्टूबर से शुरू होगी.