Afghanistan vs England Live Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज ग्रुप बी की दो टीमों के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है. क्योंकि एक तरफ क्रिकेट की सबसे पुरानी टीम है तो दूसरी ओर क्रिकेट की सबसे नई नवेली टीम. जिसने हाल ही के कुछ वर्षों में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. आज एक तरफ होंगे अफगानी शेर तो दूसरी ओर होंगे अंग्रेज. ग्रुप बी में अभी तक कोई टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. समीकरण ही कुछ ऐसा बना है कि कोई भी पहुंच सकता है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया 3-3 अंकों के साथ पहले और दूसरे स्थान पर हैं जबकि इंग्लैंड और अफगानिस्तान तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. आज जो भी हारेगा वह सेमीफाइनल की रेस से पूरा तरह बाहर हो जाएगा.
आज के इस रोमांचक मुकाबलो के देखने का मज ही अलग होने वाला है. अब आपको लगा रहा होगा कि अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस डू और डाई के मुकाबले का लुत्फ कहां उठाएं. आइए जानते हैं कि आज के मैच का लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी.
अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले आज के महामुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioStar पर की जाएगी. यह प्लेटफॉर्म ICC चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर है. आप अफगानिस्तान और इंग्लैंड के मुकाबले को JioStar पर देख सकते हैं.
अफगानिस्तान vs इंग्लैंड के मुकाबले का टेलीकॉस्ट Star Sports नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. यह ICC चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक प्रसारक हैं. अफगानिस्तान और इंग्लैंड का मैच Star Sports 2, Star Sports 2 HD, Sports18 - 1, Sports18 - 1 HD, Sports18 - 3, Sports18 - 2 और Star Sports First पर लाइव देखा जा सकता है.
चैपंपियंस ट्रॉफी का 8वां मुकाबला अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में बुधवार 26 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय समायानुसार यह मैच दोपहर 2 बजकर 30 से शुरू होगा.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जैमी स्मिथ (wk), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (क), लियम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), इब्राहीम जद्रान, सदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (क), अजमतुल्लाह ओमारजई, गुलबदीन नाइब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फरूकी.