अफग़ान स्पिनर मुजीब उर रहमान को बिग बैश लीग (बीबीएल) टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने मेलबर्न डर्बी मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया है. ये मैच 2 जनवरी को होने वाला था. रेनेगेड्स ने बताया कि मुजीब के नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) की शर्तों में बदलाव आया है, जिसके चलते वो अब नहीं खेल पाएंगे.
मुजीब ने बीबीएल 13 के 6 मैच खेले थे, जबकि उसी समय अफग़ानिस्तान की सीनियर टीम यूएई में टी20 सीरीज खेल रही थी. ये फैसला तब आया है जब कुछ दिन पहले मुजीब के साथ तेज गेंदबाज़ों नावीन-उल-हक और फजलहक फ़ारूख़ी को अफग़ान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ दिन पहले सज़ा दी थी.
इन तीनों ने लीग्स को ज्यादा अहमियत दी थी और राष्ट्रीय टीम के साथ नहीं खेलने का फैसला किया था. इसी वजह से उन्हें अगले दो सालों के लिए एनओसी नहीं दिया गया.
रेनेगेड्स ने पहले कहा था कि उन्हें मुजीब के एनओसी में किसी बदलाव के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वो उनका साथ देते रहेंगे. लेकिन 1 जनवरी को उन्होंने उसे टीम से बाहर कर दिया.
अब ये देखना होगा कि क्या 2 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हुए मुजीब आईपीएल 2024 में खेल पाएंगे या नहीं.
रेनेगेड्स के बारे में भी ये जानना जरूरी है कि वो अभी बीबीएल की अंकतालिका में 8 टीमों में 7वें नंबर पर है. उन्होंने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ़ एक में जीत मिली है.