AFG vs SL Asia Cup: सुपर-4 में श्रीलंका, अफगानिस्तान का टूटा दिल, दो रन से मिली हार

डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप के आखिरी लीग मुकाबले को 2 रनों से जीतकर सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है। रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को दो रन से हार मिली है।

Gyanendra Tiwari

नई दिल्ली: डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप के आखिरी लीग मुकाबले को 2 रनों से जीतकर सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है. रोमांचक मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दो रन से हराया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 291 रन बनाए. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 289 रन ही बना पाई.

एशिया कप के सुपर-4 में श्रीलंका 

एशिया कप के सुपर-4 में क्वालिफाई करने के लिए अफगानिस्तान को इस मैच में 37.4 ओवरों में टारगेट चेज करना था लेकिन यहीं आकर अफगानिस्तान की टीम ने अपना आखिरी विकेट खो दिया और सुपर-4 का टिकट गंवा दिया. पॉइंट टेबल में श्रीलंकाई टीम के खाते में चार अंक हैं. टीम ग्रुप की टॉप टीम बनी, जबकि बांग्लादेश 2 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही.

 कुसल मेंडिस ने खेली शानदार पारी

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने बोर्ड पर 50 ओवरों में 291 रन लगाए. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने 84 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेली. निशांका ने 41, करुणारत्ने ने 32, असलांका ने 36, तीक्ष्णा ने 28 और वेलालगे ने 33 रन का योगदान दिया.

अफगानिस्तान का दिल टूटा

टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने लड़ाई लड़ी लेकिन आखिर में हार मिली. अफगानिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने तीसरे ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट गंवा दिए. पांचवें ओवर में इब्राहिम जादरान भी बोल्ड हो गए. दोनों विकेट कसुन रजिथा ने लिए. तीसरे नंबर पर उतरे गुलबदीन नैब ने तेजी से 22 रन बनाए, लेकिन 9वें ओवर में वह भी आउट हो गए. टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 58 रन बनाए. 

राशिद खान रहे नॉट आउट

इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह ने अफगानिस्तान को संभाला. दोनों ने महज 63 गेंद पर 71 रन की पार्टनरशिप की. अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 32 गेंद में 65 रन की शानदार पारी खेली. राशिद खान ने भी हाथ दिखाए और 16 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

 श्रीलंका के लिए कसून रजिता ने चार, धनंजय डे सिल्वा और दुनिथ वेलालगे ने दो-दो विकेट लिए. तीक्ष्णा और पाथिराना को एक-एक विकेट मिला. अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नईब ने चार, राशिद खान ने दो और मुजीब ने एक विकेट चटकाए।