AFG vs NZ Test: आखिर क्यों दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो पाया टेस्ट?
AFG vs NZ 1st Test: ग्रेटर नोएडा में पिछले दो हफ्तों से बारिश जारी है. इसलिए न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट शुरू भी नहीं हो पाया है. अब यह मुकाबला रद्द होने की कगार पर है. सोमवार देर रात जोरदार बारिश हुई. इसलिए मैदान गीला है. ग्राउंड्समैन मैदान को सुपर सॉपर की मदद से ठीक करने में जुटे हैं.
AFG vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला टेस्ट मुकाबला दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो पाया है. यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ता दिख रहा है. आउटफील्ड गीली होने के चलते दूसरे दिन भी टॉस नहीं हो पाया. अभी भी मैदान गीला है. ग्राउंड स्टॉफ पानी हटाने की कोशिश में जुटा है. अब आज दोपहर तीन बजे अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे.
यह मुकाबला 9 सितंबर को शुरू होना था, लेकिन बारिश के चलते टॉस नहीं हो पाया. रविवार का पूरा दिन धुल गया. अब आज खेल का दूसरा दिन है. फिर भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. मैच शुरू होने का वक्त दूसरे दिन लंच कर दिया गया है. अगर बारिश नहीं थमी और मैदान गीला रहा तो यह मुकाबला रद्द भी हो सकता है.
एकमात्र टेस्ट के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
न्यूजीलैंड- टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओरूर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सीयर्स, केन विलियमसन, विल यंग.
अफगानिस्तान- हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजाई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजाई, जिया उर रहमान अकबर, शम्स उर रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, खलील अहमद.