AFG vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला टेस्ट मुकाबला दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो पाया है. यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ता दिख रहा है. आउटफील्ड गीली होने के चलते दूसरे दिन भी टॉस नहीं हो पाया. अभी भी मैदान गीला है. ग्राउंड स्टॉफ पानी हटाने की कोशिश में जुटा है. अब आज दोपहर तीन बजे अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे.
The groundsmen at the Greater Noida Stadium have been cutting patches of grass from the practice facility and installing them in the outfield of the main ground. 😓#AFGvNZ | Video: @ShayanAcharya/@rvmoorthyhindu pic.twitter.com/D0ut1YjZgz
— Sportstar (@sportstarweb) September 10, 2024
अफगानिस्तान के बाद किससे भिड़ेगी कीवी टीम?
कीवी टीम फिलहाल भारत में है, जहां वो अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलकर श्रीलंका दौरे पर जाएगी. वहां उसे 2 टेस्ट खेलना है. इसके बाद न्यूजीलैंड टीम को 16 अक्टूबर से भारत में 3 टेस्ट खेलना होंगे.
It's a race to fix the wet patches on the field in Greater Noida 🌤https://t.co/Rr14xybfh4 #AFGvNZ pic.twitter.com/0zjVbdSflj
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 10, 2024
एकमात्र टेस्ट के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
न्यूजीलैंड- टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओरूर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सीयर्स, केन विलियमसन, विल यंग.
अफगानिस्तान- हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजाई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजाई, जिया उर रहमान अकबर, शम्स उर रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, खलील अहमद.