AFG Vs IND: बारबडोस केकेंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच जारी है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए है. भारत की ओर से आज सूर्यकुमार यादव ने कहर बरपाया. उनके दम पर भारतीय टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई. उन्होंने हर अफगानी गेंदबाजों की पिटाई की. उनके साथ उप कप्तान हार्दिक पांड्या का भी बल्ला बोला. अफगानिस्तान को जीत के लिए 20 ओवर में 182 रनों की दरकार है.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया था. पिच के लिहाज से कैप्टन रोहित शर्मा ने सही निर्णय लिया था. बल्लेबाजों ने तो स्कोर बोर्ड पर रन टांग दिया है अब बारी है गेंदबाजों की.
Innings break!
— BCCI (@BCCI) June 20, 2024
A blazing counter-attacking fifty from @surya_14kumar powers #TeamIndia to 181/8 👏👏
Over to our bowlers 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/xtWkPFabs5#T20WorldCup | #AFGvIND pic.twitter.com/yvuQbiVbN2
पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और विराट कोहली उतरे थे. हिटमैन तीसरे ही ओवर में चलते बने. उन्होंने 13 गेंदों पर 8 रन बनाए. उनका साथ देने आए विराट कोहली आज रिदम में थे. लेकिन उन्हें राशिद खान ने चलता कर दिया. विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 24 रन बनाए.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने 11 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली. शिवम दुबे का बल्ला आज नहीं चला. उन्होंने 7 गेंदों पर 10 रन बनाए.
आज के मुकाबले में भारत के सूर्यकुमार यादव ने तबाही मचाई. उनके बल्ले ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. एसकेवाई ने आज तूफानी अंदाज में अर्धशतक जमाया. उन्होंने 53 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. फजलहक फारूकी ने उनका विकेट लिया. पांड्या ने 23 गेंदों पर ताबड़तोड़ 33 रनों की पारी खेली. हार्दिक ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए.
अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद खान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, फजलहक फारूकी ने 2 विकेट लिए और नवीन उल हक और नूर अहमद ने 1-1 विकेट लिया.