AFG vs ENG: जोफ्रा आर्चर ने अफागानिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लेकर किया बड़ा कारनामा, रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया अपना नाम
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 विकेट अपने नाम करते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
AFG vs ENG, Jofra Archer: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 विकेट अपने नाम करते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें कि आर्चर ने इंग्लैंड के लिए शुरूआती ओवरों में शानदार गेंदबाजी की और अफगानिस्तान के 3 विकेट हासिल कर उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया था. हालांकि, इसके बाद अफगानी टीम ने मुकाबले में वापसी की और 325 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा कर दिया.
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मुकाबले में शुरूआत में शानदार गेंदबाजी की लेकिन वे अपनी इसी लय को बरकरार नहीं रख सके और अफगानी टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही. तो वहीं दूसरी तरफ आर्चर ने 3 विकेट अपने नाम कर इंग्लैंड के लिए एक और कारनामा कर दिया है और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है.
जोफ्रा आर्चर ने रचा इतिहास
दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ आर्चर ने शुरूआत में बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आर्चर अब इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 30 मैचों में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. इससे पहले इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 31 मैचों में ये कारनामा किया था.
आर्चर की शानदार गेंदबाजी
आर्चर ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और अफगानिस्तान के खिलाफ 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 10 ओवरों में 64 रन खर्च करते हुए 3 अफगानी बल्लेबाजों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. इसी के साथ इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए बड़ा कारनामा किया.
अफगानिस्तान की शानदार बल्लेबाजी
अफगानी टीम ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बना लिए हैं. टीम ने इब्राहिम जादरान के 177 रनों की बदौलत ये स्कोर खड़ा किया है और अंग्रेजों के लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है.
Also Read
- अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
- Pak vs Ban, Champions Trophy 2025: रावलपिंडी में आवाम की नाराजगी कम करने का मौका! लेकिन फिर न जाए पानी
- कौन हैं दानिश मालेवार, जिन्होंने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतक ठोक मचाई सनसनी, जानें युवा बल्लेबाज से जुड़ी सभी जानकारी