menu-icon
India Daily

AFG vs ENG: इंग्लैंड की हार के बाद बुरी तरह टूटे जो रूट, ड्रेसिंग रूम में रोते हुए आए नजर

अफगानी टीम के खिलाफ मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट रोते हुए दिखाई दिए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे रोते हुए दिखाई दे रहे हैं.

AFG vs ENG
Courtesy: X

Joe Root: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ इंग्लिश टीम इस मेगा इवेंट से बाहर हो गई और इसके बाद से ही इंग्लैंड के खेमे में हलचल मच गई. बता दें कि पिछले कुछ समय से इंग्लिश टीम वनडे क्रिकेट में संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है और इसी कड़ी में वे चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं.

इससे पहले इंग्लैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर हो गई थी और वे सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सके थे. ऐसे में अब टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. तो वहीं अफगानी टीम के खिलाफ मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट रोते हुए दिखाई दिए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे रोते हुए दिखाई दे रहे हैं.

रोते हुए नजर आए जो रूट

अफगानिस्तान के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा. रोमांचक मुकाबले में अंग्रेजों को हार मिली और इसी के साथ वे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए. इसके बाद दिग्गज बल्लेबाज जो रूट काफी हताश दिखाई दिए और उनकी आंखों से छलके आंसू इस बात की गवाही दे रहे हैं.

रूट का इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए हैं और इंग्लैंड की हार के बाद वे काफी हताश दिखाई दिए. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि रूट की आंखों में आंसू हैं और वे टीम की हार से काफी निराश हैं. उनका इस तरह से भावुक होने का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

रूट के शतक के बावजूद हारी टीम

रूट ने इस मैच में इंग्लैंड की उम्मीदों को आखिरी दम तक जिंदा रखा था. हालांकि, उनके ऑउट होने के बाद टीम के विकेट लगातार गिरते रहे और इस वजह से टीम को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा. रूट ने इस मैच में 111 गेंदों पर 120 रनों की पारी खेली थी लेकिन इसके बाद भी उनकी टीम का हार मिली और इसी वजह से निराश दिखाई दिए.