menu-icon
India Daily

AFC Asian Cup 2023: लगातार चौथी बार ग्रुप स्टेज से बाहर हुई भारतीय टीम, जानें इस टूर्नामेंट में अब तक कैसा रहा प्रदर्शन

AFC Asian Cup 2023, India vs Uzbekistan Match:  भारतीय फुटबॉल टीम गुरुवार को उज्बेकिस्तान के खिलाफ 3-0 से हारने के बाद AFC एशियन कप से बाहर हो गई है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Uzbekistan Beat India

हाइलाइट्स

  • भारतीय टीम पांचवी बार यह टूर्नामेंट खेल रही थी.
  • इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस 1964 में आया था.

AFC Asian Cup 2023, India vs Uzbekistan Match: इन दिनों कतर में एशिया के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट  AFC एशियन कप का आयोजन चल रहा है. इस टूर्नामेंट में 5वीं बार खेलने उतरी भारतीय टीम उज्बेकिस्तान से हारकर ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है. 18 जनवरी 2024 को उज्बेकिस्तान ने भारत को 3-0 से पटखनी दी.  इस हार के साथ ही सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम का सफर AFC एशियन कप में खत्म हो गया. ये चौथी बार है, जब टीम इंडिया लगातार इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से ही बार हुई है.

मैच का हाल

भारत और उज्बेकिस्तान के बीच कतर के अहमद बिन अली स्टेडियम में मुकाबला हुआ. उज्बेकिस्तान ने चौथे, 18वें और 45वें मिनट में गोल दागा, 45वें मिनट में शेरजोद नसरुल्लाएव, 18वें मिनट में इगोर सर्गेव और अबोसबैक फैजुल्लाएव ने चौथे मिनट में गोल स्कोर किया, जबकि भारत की तरफ से एक भी गोल नहीं हुआ. 

ग्रुप स्टेज की प्वॉइंट टेबल का हाल

ग्रुप स्टेज की पॉइंट्स टेबल में भारत आखिरी नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया 6 पॉइंट्स के साथ नॉकआउट के लिए क्वालिफाई कर चुका है. वहीं, उज्बेकिस्तान के भी 4 पॉइंट्स हो गए है. भारत का आखिरी मुकाबल सीरिया के खिलाफ है, अगर टीम इंडिया सीरिया को हरा भी देती है तो उसके पास सिर्फ 3 प्वाइंट ही हो पाएंगे. 

लगातार चौथी बार ग्रुप स्टेज से बाहर हुई भारतीय टीम

भारतीय टीम पांचवी बार यह टूर्नामेंट खेल रही थी,  जिसमें टीम लगातार चौथी बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई और नॉकआउट में पहुंच नहीं सकी. 1984 के बाद 2011, 2019 और अब 2023 में टीम इंडिया नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई है. 

कैसा रहा भारतीय फुटबॉल टीम का प्रदर्शन

भारत ने एएफसी एशियन कप में इससे पहले 2019, 2011, 1984 और 1964 में हिस्सा लिया था. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस 1964 में आया था, उस वक्त टीम दूसरे नंबर पर रही थी. इजराइल चैंपियन बना था