menu-icon
India Daily

AFC Asian Cup 2023: 12 जनवरी से खिताब के लिए भिड़ेंगी 24 टीमें, जानें टीम इंडिया का शेड्यूल, स्क्वाड और स्ट्रेंथ के बारे में

AFC Asian Cup 2023: एशियन कप में भारत की फुटबॉल टीम पिछले 68 सालों से हिस्सा ले रही है, लेकिन आज तक वह चैंपियन नहीं बन सकी, लेकिन इस बार टीम इंडिया मजबूत है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Indian football Team

हाइलाइट्स

  • एशियन कप एशियाई महाद्वीप का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट है.
  • इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें हिस्सा लेती हैं. हर 4 साल में इसका आयोजन होता है.

AFC Asian Cup 2023:  एशिया का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट यानी AFC एशियन कप दो दिन बाद कतर में शुरू होने जा रहा है. 12 जनवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में खिताब के लिए कुल 24 टीमों के बीच संग्राम होने वाला है. भारतीय फुटबॉल टीम को पहला ही मुकाबला 2015 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से खेलना है, खास बात ये है कि भारतीय टीम ने पहली बार लगातार दो सीजन के लिए क्वालिफाई किया है.

ग्रुप बी में शामिल है भारतीय टीम

AFC एशियन कप में टीम इंडिया का ग्रुप बी में जगह मिली है. इस ग्रुप में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान और सीरिया भी हैं.  ब्लू टाइगर्स के नाम से मशहूर हो रही भारतीय टीम 5वीं बार एशियन कप खेल रहा है. 

पिछले 68 साल से हिस्सा ले रही भारतीय फुटबॉल टीम

एशियन कप में भारत की फुटबॉल टीम पिछले 68 सालों से हिस्सा ले रही है, लेकिन आज तक वह चैंपियन नहीं बन सकी. भारत ने साल 1946 में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया था, तब टीम दूसरे नंबर पर रही थी और इजराइल चैंपियन बना था. 

एशियन क्या है और कितने साल में होता है?

एशियन कप एशियाई महाद्वीप का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट है. ठीक वैसे ही जैसे यूरो कप यूरोप और कोपा अमेरिका लैटिन अमेरिका का टॉप इंटरनेशनल टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें हिस्सा लेती हैं. हर 4 साल में इसका आयोजन होता है. पहला एडीशन 1956 में हुआ था. इस साल 18वां एडिशन होना है. जिसमें टीम इंडिया भी जलवा दिखानी नजर आएगी. 

AFC Asian Cup 2023 में टीम इंडिया का शेड्यूल

पहला मैच, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 13 जनवरी
दूसरा मैच, भारत बनाम उज्बेकिस्तान, 18 जनवरी
तीसरा मैच, भारत बनाम सीरिया, 23 जनवरी

भारतीय टीम की मजबूती क्या है

पिछले कुछ सालों में भारतीय फुटबॉल टीम ने कमाल किया है. भारत एक मजबूत टीम बनकर उभरा है.  SAFF चैंपियनशिप जीतने के बाद टीम में बॉन्डिंग और कॉन्फिडेंस भी बढ़ा है. खास बात ये है कि सभी खिलाड़ी फिट हैं. कप्तान एशियन कप में भारत के लिए सुनील छेत्री कप्तानी करेंगे, जबकि इस टूर्नामेंट में स्टार खिलाड़ी संदेश झिंगन और गुरप्रीत सिंह संधु भी उपलब्ध हैं. खास बात ये है कि भारतीय टीम के पास छेत्री, गुरप्रीत, उदांता और झिंगन जैसे सीनियर और अनुभवी प्लेयर्स हैं. उनके अलावा टीम में सहल अब्दुल समद और लालियानजुआला चांगटे जैसे युवा खिलाड़ी जलवा दिखाने को तैयार हैं. 

AFC Asian Cup 2023 के लिए भारत का स्क्वाड

गोलकीपर: अमरिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह संधू, विशाल कैथ.

डिफेंडर- आकाश मिश्रा, लालचुंगनुंगा, मेहताब सिंह, निखिल पुजारी, प्रीतम कोटाल, राहुल भेके, संदेश झिंगन, सुभाशीष बोस.

मिडफील्डर- अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडिस, दीपक टांगरी, लालेंगमाविया राल्टे, लिस्टन कोलाको, नाओरेम महेश सिंह, सहल अब्दुल समद, सुरेश सिंह वांगजाम, उदांता सिंह.

फॉरवर्ड- ईशान पंडिता, लालियानजुआला चांगटे, मनवीर सिंह, राहुल कन्नोली प्रवीण, सुनील छेत्री, विक्रम प्रताप सिंह.