AFC Asian Cup 2023: एशिया का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट यानी AFC एशियन कप दो दिन बाद कतर में शुरू होने जा रहा है. 12 जनवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में खिताब के लिए कुल 24 टीमों के बीच संग्राम होने वाला है. भारतीय फुटबॉल टीम को पहला ही मुकाबला 2015 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से खेलना है, खास बात ये है कि भारतीय टीम ने पहली बार लगातार दो सीजन के लिए क्वालिफाई किया है.
AFC एशियन कप में टीम इंडिया का ग्रुप बी में जगह मिली है. इस ग्रुप में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान और सीरिया भी हैं. ब्लू टाइगर्स के नाम से मशहूर हो रही भारतीय टीम 5वीं बार एशियन कप खेल रहा है.
एशियन कप में भारत की फुटबॉल टीम पिछले 68 सालों से हिस्सा ले रही है, लेकिन आज तक वह चैंपियन नहीं बन सकी. भारत ने साल 1946 में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया था, तब टीम दूसरे नंबर पर रही थी और इजराइल चैंपियन बना था.
AFC Asian Cup 2023 Group B consists of Australia, Uzbekistan, Syria and India. #BlueTigers will be up against Australia in their opener on January 13 from 5 PM IST onwards.
— 🅒🅡🅘︎🅒︎🄲🅁🄰🅉🅈𝗠𝗥𝗜𝗚𝗨™ 🇮🇳❤️ (@MSDianMrigu) January 10, 2024
Watch it live on Sports18 & JioCinema.#AsianCup2023 #BackTheBlue 🇮🇳pic.twitter.com/1v9gG0fdda
एशियन कप एशियाई महाद्वीप का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट है. ठीक वैसे ही जैसे यूरो कप यूरोप और कोपा अमेरिका लैटिन अमेरिका का टॉप इंटरनेशनल टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें हिस्सा लेती हैं. हर 4 साल में इसका आयोजन होता है. पहला एडीशन 1956 में हुआ था. इस साल 18वां एडिशन होना है. जिसमें टीम इंडिया भी जलवा दिखानी नजर आएगी.
पहला मैच, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 13 जनवरी
दूसरा मैच, भारत बनाम उज्बेकिस्तान, 18 जनवरी
तीसरा मैच, भारत बनाम सीरिया, 23 जनवरी
पिछले कुछ सालों में भारतीय फुटबॉल टीम ने कमाल किया है. भारत एक मजबूत टीम बनकर उभरा है. SAFF चैंपियनशिप जीतने के बाद टीम में बॉन्डिंग और कॉन्फिडेंस भी बढ़ा है. खास बात ये है कि सभी खिलाड़ी फिट हैं. कप्तान एशियन कप में भारत के लिए सुनील छेत्री कप्तानी करेंगे, जबकि इस टूर्नामेंट में स्टार खिलाड़ी संदेश झिंगन और गुरप्रीत सिंह संधु भी उपलब्ध हैं. खास बात ये है कि भारतीय टीम के पास छेत्री, गुरप्रीत, उदांता और झिंगन जैसे सीनियर और अनुभवी प्लेयर्स हैं. उनके अलावा टीम में सहल अब्दुल समद और लालियानजुआला चांगटे जैसे युवा खिलाड़ी जलवा दिखाने को तैयार हैं.
गोलकीपर: अमरिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह संधू, विशाल कैथ.
डिफेंडर- आकाश मिश्रा, लालचुंगनुंगा, मेहताब सिंह, निखिल पुजारी, प्रीतम कोटाल, राहुल भेके, संदेश झिंगन, सुभाशीष बोस.
मिडफील्डर- अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडिस, दीपक टांगरी, लालेंगमाविया राल्टे, लिस्टन कोलाको, नाओरेम महेश सिंह, सहल अब्दुल समद, सुरेश सिंह वांगजाम, उदांता सिंह.
फॉरवर्ड- ईशान पंडिता, लालियानजुआला चांगटे, मनवीर सिंह, राहुल कन्नोली प्रवीण, सुनील छेत्री, विक्रम प्रताप सिंह.