IND vs PAK U19 Live: इन दिनों दुबई में अंडर 19 एशिया कप 2023 का आयोजन चल रहा है. आज दो मुकाबले खेले जा रहे हैं. पहले मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने हैं तो वहीं दूसरे मैच में अफगानिस्तान और नेपाल के बीच भिड़ंत जारी है. दुबई की आईसीसी अकेडमी में टीम इंडिया ने टॉस हाकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 259 रन बनाए हैं. अब अगर पाकिस्तान को यह मुकाबला जीतना है तो उसे 260 रन बनाने होंगे.
भारत के लिए कप्तान उदय सहारन ने 98 गेंदों पर 60, सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने 81 गेंदों पर 62 जबकि सचिन दास ने 42 गेंदों पर 58 रनों की पारी बढ़िया पारियां खेलीं. इन तीनों बल्लेबाजों के दम पर टीम इंडिया 250 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही है.
🚨Toss Update from #ACCMensU19AsiaCup 🚨
— BCCI (@BCCI) December 10, 2023
Pakistan have elected to bowl against #TeamIndia.
🎥 Watch The Match 👉 https://t.co/SdrRSgOZzj
Follow the Scorecard ▶️ https://t.co/ocOaH6vjQm pic.twitter.com/aR8JQzlN7Z
वहीं पाकिस्तान के लिए मोहम्मद जीशन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले. उन्होंने दस ओवरों में 46 रन दिए और 4 शिकार किए. 2-2 विकेट आमिर हसन और उवैद शाह को मिले.
इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही अपना पहला-पहला मुकाबला जीता है. इसलिए जा जो भी टीम विजयी होगी वह अपने ग्रुप में टॉप पर काबिज हो जाएगी. फिलहाल नेट रन रेट बेहत होने के चलते पाकिस्तान टॉप पर बनी हुई है.
भारत- आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, रुद्र पटेल, सचिन दास, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरावेली अवनीश, मुरुगन अभिषेक, राज लिंबानी, नमन तिवारी।
पाकिस्तान- साद बैग (कप्तान), शाहजेब खान, अजान अवेस, शामेल हुसैन, रियाज उल्लाह, अराफात मिन्हास, अली अस्फाद, आमिर हसन, उबेद शाह, मोहम्मद जीशान, तैयब आरिफ.