menu-icon
India Daily

IND vs PAK U19 Live: कप्तान उदय समेत 3 खिलाड़ियों ने ठोके अर्धशतक, पाकिस्तान को दी 260 रनों की चुनौती

IND vs PAK U19 Live:  दुबई में चल रहे अंडर 19 एशिया कप 2023 के ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के बीच बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. पढ़िए...

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
 IND vs PAK U19 Live

IND vs PAK U19 Live:  इन दिनों दुबई में अंडर 19 एशिया कप 2023 का आयोजन चल रहा है. आज दो मुकाबले खेले जा रहे हैं. पहले मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने हैं तो वहीं दूसरे मैच में अफगानिस्तान और नेपाल के बीच भिड़ंत जारी है. दुबई की आईसीसी अकेडमी में टीम इंडिया ने टॉस हाकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 259 रन बनाए हैं. अब अगर पाकिस्तान को यह मुकाबला जीतना है तो उसे 260 रन बनाने होंगे. 

कप्तान उदय समेत इन तीन खिलाड़ियों ने किया कमाल

भारत के लिए कप्तान उदय सहारन ने 98 गेंदों पर 60, सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने 81 गेंदों पर 62 जबकि सचिन दास ने 42 गेंदों पर 58 रनों की पारी बढ़िया पारियां खेलीं. इन तीनों बल्लेबाजों के दम पर टीम इंडिया 250 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही है. 

मोहम्मद जीशन ने निकाले 4 विकेट

वहीं पाकिस्तान के लिए मोहम्मद जीशन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले. उन्होंने दस ओवरों में 46 रन दिए और 4 शिकार किए. 2-2 विकेट आमिर हसन और उवैद शाह को मिले.

पाकिस्तान को पछाड़ नंबर एक बन सकता है भारत

इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही अपना पहला-पहला मुकाबला जीता है. इसलिए जा जो भी टीम विजयी होगी वह अपने ग्रुप में टॉप पर काबिज हो जाएगी. फिलहाल नेट रन रेट बेहत होने के चलते पाकिस्तान टॉप पर बनी हुई है. 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत- आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, रुद्र पटेल, सचिन दास, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरावेली अवनीश, मुरुगन अभिषेक, राज लिंबानी, नमन तिवारी।

पाकिस्तान- साद बैग (कप्तान), शाहजेब खान, अजान अवेस, शामेल हुसैन, रियाज उल्लाह, अराफात मिन्हास, अली अस्फाद, आमिर हसन, उबेद शाह, मोहम्मद जीशान, तैयब आरिफ.