'मैं 0 पर आउट हुआ तो युवराज खुश हुए...', अभिषेक शर्मा ने युवी के बारे में ऐसा क्यों कहा?
Abhishek Sharma: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने शानदार शतक जड़ा. पहले मैच में 0 पर आउट होने के बाद दूसरे ही मैच में उन्होंने शानदार कमबैक किया. शानदार पारी के लिए अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. उन्होंने बताया कि जब वह पहली पारी में 0 शून्य पर आउट हुए तो युवराज सिंह बहुत खुश थे.
Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा. नाम तो सुना ही होगा. रविवार से ही ये नाम भारत में सुर्खियां बटोर रहा है. कारण है जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में खेली गई धुआंधार शतकीय पारी. यह उनका दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था. अपने पहले इंटरनेशनल मैच में वह शून्य पर आउट हुए थे. लेकिन दूसरे ही मुकाबले में उन्होंने शतक जड़कर भारत की ओर से टी20 में तीसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने मैच के बाद बताया कि जब पहले मुकाबले में वह शून्य पर आउट हुए तो सिक्सर किंग युवराज सिंह बहुत खुश थे.
अभिषेक शर्मा ने 46 गेंदों पर सैकड़ा जड़ा. वहीं, रोहित ने 35 गेंदों पर तो सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदों पर जड़ा था. अभिषेक शर्मा के साथ तीसरे नंबर पर के एल राहुल भी उन्होंने भी 46 गेंदों पर शतक जड़ा था. जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने 5 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 100 रनों के बड़े अंतर से हराया. अभिषेक शर्मा को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
'मेरे 0 पर आउट होने पर खुश हुए थे युवी पा'
मैच के बाद अभिषेक ने अपने परिवार वालों और अपने मेंटर युवराज सिंह से वीडियो कॉल पर बात की. युवराज सिंह इस समय इंग्लैंड में है. वह वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड लीग में इंडिया चैंपियंस के लिए कप्तानी कर रहे हैं.
युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा से वीडियो कॉल पर बात की. अभिषेक ने बताया कि युवराज ने कहा- मुझे तुम पर बहुत ही गर्व है. आप इसके हकदार हैं. अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है. यह तो बस शुरुआत है."
BCCI ने अपने सोशल मीडिया पर अभिषेक शर्मा का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अभिषेक अपने परिवार वालों से वीडियो कॉल करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने युवराज सिंह से बात की.
अभिषेक शर्मा ने पहले मैच के बाद जब युवराज सिंह से बात की. अभिषेक ने कहा- 'उनसे मेरी कल ही बात हुई थी. पता नहीं क्यों मेरे 0 पर आउट होने से वह बहुत खुश थे.'
कम बैक के लिए गिल का बैट
अभिषेक शर्मा ने बताया कि उन्हें शुभमन गिल के बैठ से खेलना पसंद है. जब भी उन्हें कम बैक करना होता है तो वह शुभमन गिल के ही बैठ से खेलते हैं. उन्होंने आगे कहा - "शुभमन जल्दी बैट देता नहीं. बड़ी मुश्किल से वह बैट देता है. लेकिन जब भी मुझे कमबैक करना होता है तो मैं उसी के बैट से खेलना पसंद करता हूं."