BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2025-26 के लिए अब तक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान नहीं किया है. इसमें आईपीएल की वजह से देरी हो रही है. हालांकि, जल्दी ही इसका ऐलान किया जा सकता है. बता दें कि नए कॉन्ट्रैक्ट में कुछ युवा खिलाड़ियों में शामिल किया जा सकता है और इसमें युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का भी नाम शामिल है.
बता दें कि इससे पहले स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर भी ऐसा खबर सामने आई थी कि उन्हें इस नए कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिल सकती है. तो वहीं ईशान किशन को लेकर कोई भी तस्वीर साफ नहीं है कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जाएगा या नहीं. अभिषेक के अलावा युवा हरफनमौला खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी को भी इसमें जगह मिल सकती है. तो वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा के ग्रेड को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. इसमें अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी और युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया जा सकता है. इन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसका इनाम उन्हें मिल सकता है.
इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया था और इसी वजह से उनकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी कर सकते हैं.
दरअसल, इससे पहले खबर सामने आई थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का डिमोशन किया जा सकता है. हालांकि, अब दावा किया गया है कि इन खिलाड़ियों को ग्रेड A+ का कॉन्ट्रैक्ट जारी रहेगा. इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा. इस ग्रेड में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है.