फैंस के साथ स्टेडियम में बैठकर खास अंदाज में मैच देखते हुए नजर आए एबी डी विलियर्स
AB de Villiers: डिविलियर्स ने SA20 सीजन का शायद सबसे रोमांचक मुकाबला देखा. यह मैच पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में जो रूट ने टी20 क्रिकेट का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे रॉयल्स ने कैपिटल्स को आठ विकेट से हराया.
AB de Villiers: दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने सेंटुरियन में SA20 मैच का मजा लिया, लेकिन उन्होंने इस अनुभव को खास बनाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. डिविलियर्स ने भेष बदलकर स्टेडियम की घास वाली जगह पर फैंस के साथ बैठकर मैच देखा.डिविलियर्स ने अपने इस अनुभव का वीडियो यूट्यूब चैनल पर साझा किया. उन्होंने बड़ी दाढ़ी और चश्मा पहन रखा था, जिससे फैंस उन्हें पहचान नहीं सके. वीडियो में उन्होंने स्टेडियम से मैच देखने का पूरा पॉइंट ऑफ व्यू दिया.
पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला गया मुकाबला
डिविलियर्स ने SA20 सीजन का शायद सबसे रोमांचक मुकाबला देखा. यह मैच पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में जो रूट ने टी20 क्रिकेट का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे रॉयल्स ने कैपिटल्स को आठ विकेट से हराया. 18 जनवरी को हुए इस मैच में रूट ने 60 गेंदों में नाबाद 92 रन बनाए. उनकी इस पारी ने रॉयल्स को 212/5 के बड़े लक्ष्य को केवल दो गेंद शेष रहते हासिल करने में मदद की.
इसी मैच के दौरान डी विलियर्स मैदान पर पहुंच गए और उन्होंने फैंस के साथ स्टेडियस में बैठकर मैच का लुत्फ उठाया. हालांकि, प्रशंसक उन्हें पहचान नहीं सके और वे फैंस के साथ मैच का मजा लेते हुए नजर आए.
पार्ल रॉयल्स ने मुकाबले में दर्ज की जीत
रूट की पारी तकनीक, टाइमिंग और इनोवेशन का बेहतरीन उदाहरण थी. उन्होंने 11 चौके और दो छक्के लगाए, यह साबित करते हुए कि टी20 क्रिकेट सिर्फ पॉवर हिटिंग पर आधारित नहीं है. हालांकि, रॉयल्स की शुरुआत खराब रही जब उभरते सितारे लुआन-ड्रे प्रिटोरियस पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद रुबिन हरमन ने शानदार प्रदर्शन किया. अपने डेब्यू मैच में हरमन ने 33 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली और दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले और रूट के साथ 125 रनों की साझेदारी की. इसके बाद कप्तान डेविड मिलर ने रूट के साथ 48 गेंदों पर नाबाद 88 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई.
दूसरी ओर, कैपिटल्स के विल स्मीड (54), रहमानुल्ला गुरबाज (42), और काइल वेरेन (45) ने मजबूत स्कोर बनाया, लेकिन मुजीब-उर-रहमान (2/28) की शानदार गेंदबाजी और रूट की पारी ने रॉयल्स को जीत दिलाई.