menu-icon
India Daily

Video: 15 छक्का और 28 गेंदों पर शतक, एबी डिविलियर्स ने फोड़ डाला

डिविलियर्स की एक धमाकेदार पारी थी, जिसमें उन्होंने 15 छक्के जड़कर ताबड़तोड़ शतक जड़ा. डिविलियर्स के पारी की बदौलत टाइटन्स लीजेंड्स ने 20 ओवर में 269 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
AB de Villiers
Courtesy: Social Media

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सेंचुरियन में टेस्ट ऑफ सुपरस्पोर्ट पार्क प्रदर्शनी मैच के दौरान मात्र 28 गेंदों पर नाबाद शतक जड़कर समय को पीछे मोड़ दिया. यह डिविलियर्स की एक धमाकेदार पारी थी, जिसमें उन्होंने 15 छक्के जड़कर ताबड़तोड़ शतक जड़ा. टाइटन्स लीजेंड्स के लिए खेल रहे दिग्गज क्रिकेटर ने अपना शतक पूरा करने के तुरंत बाद संन्यास ले लिया.

डिविलियर्स के पारी की बदौलत टाइटन्स लीजेंड्स ने 20 ओवर में 269 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में, बुल लीजेंड्स ने 14 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए थे, इससे पहले बारिश ने खेल को बाधित कर दिया था. बुल्स लीजेंड्स की टीम में पूर्व रग्बी खिलाड़ी शामिल थे, जो सुपर रग्बी की टीम बुल्स के लिए खेलते थे.

इससे पहले, एबी डिविलियर्स ने भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले सत्र के दौरान "अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने" के लिए स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की सराहना करते हुए कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ खिताब जीतना उनके शानदार करियर के लिए "एकदम सही फिनिशिंग टच" होगा.

आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ करेगी और वे अपना पहला आईपीएल खिताब जीतना चाहेंगे, जो विराट के लिए बहुत मायने रखेगा, जो 2008 से फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. जियो हॉटस्टार पर विशेष रूप से बात करते हुए, एबी ने प्रतियोगिता के शुरुआती चरणों में विराट को उनके स्ट्राइक रेट के लिए मिली आलोचना को याद किया और इसे "हास्यास्पद" कहा. 
 

सम्बंधित खबर