menu-icon
India Daily

Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे विराट कोहली! मिस्टर 360 ने किया बड़ा खुलासा

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. कोहली ने टीम इंडिया के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में कोहली को लेकर उनके साथी खिलाड़ी और सबसे अच्छे दोस्त मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डी विलियर्स ने खुलासा किया है कि विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 में खेलते हुए दिखाई देंगे.

Virat Kohli
Courtesy: Social Media

Virat Kohli: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. कोहली ने टीम इंडिया के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में कोहली को लेकर उनके साथी खिलाड़ी और सबसे अच्छे दोस्त मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डी विलियर्स ने खुलासा किया है कि विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 में खेलते हुए दिखाई देंगे.

बता दें कि कोहली की फिटनेस की चर्चा हमेशा ही होती रहती है और वे अपनी फिटनेस की वजह से वे दौड़ लगाकर रन लेते हैं. कुछ ऐसा ही कारनाम उन्होंने चैंपियंस ट्राफी 2025 के सेमीफाइनल में भी किया और इस खिलाड़ी ने ऑसट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 84 रनों की पारी खेली और इस दौरान 5 चौके लगाए. ऐसे में इस खिलाड़ी ने 64 रन भागकर बनाए, जो उनकी फिटनेस को दर्शाता है.

एबी डी विलियर्स की बड़ी प्रतिक्रिया

कोहली के करीबी दोस्त डी विलियर्स ने हाल में बात करते हुए कहा कि " विराट कोहली इस समय अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं. अगर आपने कल कोहली की आंखें देखीं होंगी, तो आपको पता चलेगा कि उनकी आंखों में रनों की भूख थी. ये मैं कई साल पहले भी उनके अंदर देखता था और आज भी देखने को मिला. इस तरह से कोई भी कारण नहीं दिखाई दे रहा है कि वे वर्ल्ड कप 2027 में खेलते हुए दिखाई न दें."

विराट कोहली की शानदार फॉर्म

विराट कोहली की शानदार फॉर्म जारी है और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद एक बार फिर बड़े मंच पर 84 रनों की अहम पारी खेली है. कोहली ने इस इनिंग के साथ भारत को फाइनल में पहुंचाया. इस चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली ने 4 मैच खेलते हुए 72.33 की औसत के साथ 217 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकले हैं.