चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में वरूण चक्रवर्ती को शामिल करने पर भड़के पूर्व खिलाड़ी, गौतम गंभीर पर उठाए सवाल
Varun Chakravarthy: चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में वरुण को शामिल करना चोपड़ा को पसंद नहीं आया. उन्होंने इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं और हेड कोच गौतम गंभीर सहित भारत के चयन समिति पर भी सवाल उठाए हैं.
Varun Chakravarthy: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है. इसके बाद टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है. इससे पहले भारत को बड़ा झटका लगा है और दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
बुमराह के बाहर होने के बाद टीम में दो बदलाव किए गए हैं और वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है. तो वहीं यशस्वी जायसवाल को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ऐसे में अब वरुण को टीम में शामिल करने पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी है.
आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में वरुण को शामिल करना चोपड़ा को पसंद नहीं आया. उन्होंने इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं और हेड कोच गौतम गंभीर सहित भारत के चयन समिति पर भी सवाल उठाए हैं.
चोपड़ा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा "चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने 5 स्पिनर्स को टीम में शामिल किया है. शायद अगर ये मुकाबले शारजाह में होते, तो ये टीम बेहतर होती, लेकिन दुबई में मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होने वाला है. पिछले कुछ समय से दुबई की पिच वे स्पिनर्स को मदद नहीं किया है."
पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर ने आगे लिखा, "वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है. मुझे उम्मीद है कि चक्रवर्ती की वजह से कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया जाएगा. अगर वरुण को खिलाना है, तो चक्रवर्ती और कुलदीप दोनों को खिलाना चाहिए."
कुलदीप यादव को दूसरे मैच से किया था ड्रॉप
बता दें कि चोपड़ा जिस बात की आशंका जता रहे हैं, उसकी चैंपियंस ट्रॉफी में होने की पूरी संभावना है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. कुलदीप यादव को बाहर कर दिया गया था और वरुण चक्रवर्ती ने अपना वनडे डेब्यू किया था.