KL Rahul: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर 4 विकेट से जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बेहतरीन गेंदबाजी की और इसके बाद शादनदार बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की. इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली और इसके बाद केएल राहुल ने भी अच्छी बैटिंग की और छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.
राहुल ने इस मुकाबले में 34 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके बाद राहुल को ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को बात करते हुए देखा गया. इसके बाद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मुकाबले के बाद राहुल और हेड बात करते हुए दिखाई दिए.
दरअसल, मुकाबले के बाद राहुल को हेड से बात करते हुए देखा गया और इसके बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है. चोपड़ा ने कमेंट्री करते हुए कहा कि " 19 नवंबर को जब केएल राहुल ने धीमी पारी खेली थी और उसके बाद लोगों ने राहुल और कोहली की आलोचना की थी."
चोपड़ा ने आगे कहा कि " अब राहुल और कोहली ने रन बना लिए हैं, तो कोई कुछ नहीं बोलेगा. वो एक अलग दिन था और अलग परिस्थितियां थीं.अगर कोई आपकी आलोचना करना है, तो इससे पता चलता है कि आप उसके लिए कुछ मायने रखते हैं लेकिन आलोचना भी एक सीमा के भीतर होनी चाहिए."
Akash Chopra Said For KL Rahul , He So Much Trolled For 2023 ODI WC Final But Today He Prove It & I'm So Happy For Him! pic.twitter.com/Iex7Pq2NZI
— 𝑨𝑹𝑴𝑨𝑵 ᴷᴸ ᴿᵃʰᵘˡ ˢᵗᵃⁿ (@CoolB0yArman01) March 5, 2025
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मुकाबले में 4 विकेट से रौंदा और इसी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 5वीं बार जगह बनाई है. तो वहीं भारत ने लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2013 और 2017 में भी अपनी जगह बनाई थी.