7 most successful bowlers of T20 World Cup History: 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा. इस इस टूर्नामेंट का 8वां सीजन है. साल 2007 में पहली बार ये टूर्नामेंट हुआ था, जिसमें टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. तब से लेकर अब तक ऐसे 7 गेंदबाज रहे, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं. इस लिस्ट में भारत की तरफ से सिर्फ एक नाम है, जबकि पाकिस्तान के तीन स्टार गेंदबाज शामिल हैं.
1. शाकिब अल हसन (BAN)
बांग्लादेश के इस सीनियर खिलाड़ी ने 36 मैचों में 47 शिकार किए हैं.
2. शाहिद अफरीदी (PAK)
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने 34 मैचों में 39 विकेट निकाले हैं.
3. लसिथ मलिंग (SL)
श्रीलंका के स्टार गेंदबाज रहे मलिंगा ने 31 मैचों में 38 शिकार किए हैं.
4. सईद अजमल (PAK)
पूर्व पाकि्सतानी स्पिनर ने 23 मैचों में 36 शिकार किए हैं.
5. अजंता मेंडिस (SL)
इस श्रीलंकाई स्पिनर ने 21 मैच खेले, जिनमें 35 विकेट लिए हैं.
6. उमर गुल (PAK)
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल ने 24 मैचों में 35 विकेट निकाले हैं.
7. आर अश्विन (IND)
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अस्विन ने 24 मैचों में 32 विकेट लिए हैं.