menu-icon
India Daily

पाकिस्तान की हुई इंटरनेशनल बेईज्जती, द हंड्रेड लीग में नहीं बिके एक भी खिलाड़ी

The Hundred 2025: इस ड्राफ्ट में पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज नसीम शाह ने सबसे अधिक रिजर्व प्राइस (120,000 पाउंड) तय किया था. इसके अलावा, ऑलराउंडर इमाद वसीम और आक्रामक बल्लेबाज सैम आयूब ने 78,500 पाउंड का बेस प्राइस रखा था. वहीं, शादाब खान, हसन अली और मोहम्मद हसनैन का रिजर्व प्राइस 63,000 पाउंड था, जबकि मोहम्मद आमिर और आजम खान ने 52,000 पाउंड का बेस प्राइस तय किया था. हालांकि, उनका कोई भी खिलाड़ी द हंड्रेड में नहीं बिक सका है.

Pakistan Cricket Team
Courtesy: Social Media

The Hundred 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए हाल ही में एक बड़ी निराशा सामने आई है, जब उनकी कोई भी खिलाड़ी 2025 की द हंड्रेड लीग ड्राफ्ट में नहीं बिक पाया. इस ड्राफ्ट में 45 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपना नाम पंजीकरण कराया था, जिनमें अनुभवी खिलाड़ी और उभरते हुए सितारे दोनों शामिल थे. हालांकि, आठों फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों में से किसी पर भी ध्यान नहीं दिया.

बता दें कि इससे पहले पिछले सीजन के दौरान भी कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नीलामी नहीं बिक सका था. इसमें स्टार बल्लेबाज बाबर आजम से लेकर मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी तक का नाम शामिल था. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है और कोई भी खिलाड़ी नहीं बिकने की वजह से ये उनके लिए एक तरह की बेईज्जती है.

नसीम शाह और मोहम्मद आमिर भी रह गए अनसोल्ड

इस ड्राफ्ट में पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज नसीम शाह ने सबसे अधिक रिजर्व प्राइस (120,000 पाउंड) तय किया था. इसके अलावा, ऑलराउंडर इमाद वसीम और आक्रामक बल्लेबाज सैम आयूब ने 78,500 पाउंड का बेस प्राइस रखा था. वहीं, शादाब खान, हसन अली और मोहम्मद हसनैन का रिजर्व प्राइस 63,000 पाउंड था, जबकि मोहम्मद आमिर और आजम खान ने 52,000 पाउंड का बेस प्राइस तय किया था.

द हंड्रेड लीग 2025 में चुने गए बड़े नाम

जहां पाकिस्तान के खिलाड़ी ड्राफ्ट में नहीं बिके, वहीं दूसरी तरफ कुछ बड़े अंतरराष्ट्रीय नामों को चुना गया. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, इंग्लैंड के जेमी ओवर्टन और ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वोल को इस ड्राफ्ट में चुने गए बड़े नामों में गिना गया. जॉर्जिया वोल को महिला प्रतियोगिता में पहले चयन के तौर पर चुना गया, जबकि जेमी ओवर्टन को पुरुषों के प्रतियोगिता में पहले नंबर पर चुना गया. इसके अलावा, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली, न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी जैसे स्टार खिलाड़ियों को भी चयनित किया गया.

पाकिस्तान के लिए यह एक बड़ा झटका

पाकिस्तान के क्रिकेटप्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ी निराशा का क्षण है. पाकिस्तान का क्रिकेट इतिहास जबरदस्त और रोमांचक रहा है, लेकिन हालिया घटनाओं से यह स्पष्ट है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर अब कुछ नकारात्मक धारणाएं बनी हैं. द हंड्रेड लीग जैसी प्रतिष्ठित लीग में उनका न बिकना एक स्पष्ट संकेत है कि उन्हें अपनी स्थिति सुधारने की आवश्यकता है.