menu-icon
India Daily
share--v1

ओ तेरी...1 ओवर में लुटाए 43 रन, इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज की इतनी पिटाई हुई कि टूट गया 26 साल पुराना ये रिकॉर्ड

43 Runs In An Over: इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने एक ओवर में 43 रन लुटाए. यह काउंटी चैंपियनशिप के 134 साल के इतिहास में किसी गेंदबाज के ओवर में बने सबसे ज्यादा रन हैं. लेस्टरशायर के बैटर लुई किंबर ने रॉबिन्सन को एक ओवर में 43 रन पीटे हैं. आइए जानते हैं कि कैसे बने 43 रन.

auth-image
India Daily Live
43 Runs In An Over England Bowler Ollie Robinson
Courtesy: Twitter

43 Runs In An Over: इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच है. इंग्लैंड टीम को भारत के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल खेलना है. इस मैच पर सबकी नजर है, लेकिन इससे पहले इंग्लैंड के एक स्टार गेंदबाज की घरेलू क्रिकेट में खूब पिटाई हुई. उसने एक ओवर में 43 रन लुटा दिए. बल्लेबाज हाथ धोकर पीछे पड़ा और उसने छक्कों की बारिश कर इस गेंदबाज की खूब पिटाई की. ये बॉलर कोई और नहीं बल्कि ओली रॉबिन्सन हैं, जो इंग्लैंड टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं और अपनी बढ़िया गेंदबाजी के लिए पहचान रखते हैं, लेकिन  इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में उन्हें खूब मार पड़ी.

दरअसल, इंग्लैंड में इन दिनों इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप चल रही है. ससेक्स और लेस्टरशायर के बीच मैच खेला जा रहा है. रॉबिन्सन ससेक्स के लिए खेल रहे हैं. वो मैच के दौरान दूसरी पारी का 59 वां ओवर डालने आए थे. इस ओवर में उन्हें लुई किंबर ने 43 रन ठोक डाले.

जिस ओवर में रॉबिन्सन ने 43 रन लुटाए वो कुछ इस तरह रहा रहा (6 N5 4 6 4 N5 4 N5 1)

  1. पहली गेंद- 6
  2. दूसरी गेंद- N5
  3. दूसरी गेंद-4
  4. तीसरी गेंद-6
  5. चौथी गेंद-4
  6. पांचवी गेंद- N5
  7. पांचवी गेंद- 4
  8. छठवीं-N5
  9. छठवीं बॉल- 1


मैच में कौन जीता

इस मैच में ससेक्स ने पहली पारी में 442 जबकि लेस्टरशायर ने 275 रन बनाए थे. दूसरी पारी में ससेक्स की टीम ने 6 विकेट पर 296 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित किया था, इस तरह लेस्टरशायर को 464 रन का बड़ा टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए लेस्टरशायर की टीम 445 रन पर सिमट गई. रोमांचक मुकाबले में उसे 18 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह भले ही ओली रॉबिन्सन की टीम ससेक्स की जीत हुई, लेकिन रॉबिन्सन के लिए यह मैच हमेशा दर्द देगा.

टूट गया 26 साल पुराना रिकॉर्ड

रॉबिन्सन ने एक ओवर में जैसे ही 43 रन लुटाए तो 26 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. उनसे पहले आज से 26 साल पहले 1998 में  एलेक्स टुडोर नाम के गेंदबाज ने अपने एक ओवर में 38 रन दिए थे, यह मैच सरे बनाम लंकाशर के बीच हुआ था, जिसमें एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने टुडोर को एक ओवर में 38 रन मारे थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड रॉबर्ट वेंस के नाम है, जिन्होंने 1990 के मैच में 1 ओवर में 77 रन पड़े थे. ये मैच वेलिंगटन और कैंटरबरी के बीच खेला गया था.

कौन हैं ओली रॉबिन्सन

ओली रॉबिन्सन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैं, जो दाएं हाथ से बॉलिंग करते हैं. इस खिलाड़ी ने  इंग्लैंड के लिए 2021 में डेब्यू के बाद 20 टेस्ट खेले हैं, जिनकी 37 पारियों में उनके नाम 76 विकेट हैं. एक पारी में 49 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है, जबकि एक मैच में 81 रन देकर 7 विकेट करियर का सबसे बढ़िया प्रदर्शन है.