Big Bash League: 41 साल के कोच ने संन्यास से की थी वापसी, अब BBL में 92 मीटर लंबा छक्का जड़ मचाई सनसनी, देखें Video

Dan Christian: डैनियल क्रिश्चियन ने बिग बैश लीग में वापसी के साथ ही धमाल मचा दिया है. इस खिलाड़ी ने सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए 92 मीटर लंबा छक्का लगाया है. उन्होंने 41 साल की उम्र में संन्यास से वापसी की थी.

Social Media

Dan Christian: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डैनियल क्रिश्चियन मौजूदा समय में 41 वर्ष के हैं और उन्होंने संन्यास से वपसी करते हुए बिग बैश लीग में खेलने का फैसला किया. संन्यास से वापसी के बाद इस खिलाड़ी ने बहुत सारी सुर्खियां बटोरी और अब वे अपनी बल्लेबाजी के साथ धमाल मचा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक मैच के दौरान 92 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया है.

सबसे बड़ी बात ये है कि थंडर ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में एक भयानक टक्कर में दो स्टार खिलाड़ियों को चोटिल होने के कारण खो दिया था. ऐसे में थंडर के पास खिलाड़ियों की कमी थी, इसलिए सहायक कोच डैन क्रिश्चियन को संकट में टीम की मदद करने के लिए रिटायरमेंट से बाहर आना पड़ा. अब इसी के साथ वापसी मैच में इस खिलाड़ी ने लंबा छक्का जड़ा है.

डैनियल क्रिश्चियन ने जड़ा 92 मीटर लंबा छक्का

दरअसल, बिग बैस लीग में ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर की टीम आमने-सामने थी. इस मुकाबले के दौरान थंडर की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और डैनियल क्रिश्चियन को भी बल्लेबाजी करने का मौका मिला. ऐसे में 41 वर्षीय खिलाड़ी ने इस मौके पर अपना जलवा दिखाया और उन्होंने 92 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया.

उनके इस छक्के से पर कोई हैरान रह गया क्योंकि इस खिलाड़ी में 41 साल की उम्र में वापसी की थी. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों पर नाबाद 23 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के निकले. इसी के साथ कोच बनने के बाद वापसी करते हुए उनकी बल्लेबाजी और भी अधिक चर्चा का विषय बनी हुई है.

संन्यास पर दी थी बड़ी प्रतिक्रिया

संन्यास ने वापसी करते हुए डैनियल ने कहा था कि "मैंने ऑफ सीजन के दौरान ही यह निर्णय ले लिया था कि बीबीएल या किसी अन्य टी20 लीग में वापसी मेरे लिए कभी भी पूरी तरह से संभव नहीं है. मैं यूएनएसडब्ल्यू क्रिकेट क्लब के साथ एनएसडब्ल्यू प्रीमियर क्रिकेट खेल रहा हूं और कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं. शरीर बहुत अच्छा महसूस कर रहा है और मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि अगर कोई अवसर आया तो मैं तैयार रहूं."