ये 4 प्लेयर IPL फाइनल में मचाने वाले हैं तबाही, बल्ले और गेंद से लाएंगे बड़ा सैलाब!

IPL 2024 Final SRH Vs KKR: आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कुछ प्लयेर बड़ा खेल दिखा सकते हैं. हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड अपने बल्ले से छक्कों की बरसात कर सकते हैं. वहीं, केकेआर के सुनील नरेन भी हेड का जवाब छक्कों से देने की ताकत रखते हैं.

Social Media
India Daily Live

IPL 2024 Final SRH Vs KKR: आईपीएल 2024 का फाइनल कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है. आज के मैच पर सभी आईपीएल प्रेमियों की नजरें टिकी हुई है. कोलकाता नाइट राइर्डस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेपॉक में आज दो-दो हाथ होने वाला है. दोनों टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने बल्ले और गेंद से तूफान ला सकते हैं. चेपॉक में बादल बरसे या ना बरसे लेकिन चार प्लेयर तूफान जरूर लाने वाले हैं.

आईपीएल फाइनल में विदेशी खिलाड़ी अपने बल्ले और गेंद से कहर बरपा सकते हैं. दोनों टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच का रुख बदल देंगे. आइए दोनों टीम के एक-एक बल्लेबाज और एक -एक गेंदबाज के बारे में जानते हैं जो अपने दम पर किसी भी समय मैच का रुख बदल सकते हैं.

हैदराबाद के हैड लाएंगे बल्ले से तूफान तो गेंद से नटराजन मचाएंगे कहर

ट्रेविस हेड हैदराबाद टीम की रीड की हड्डी हैं. इस सीजन उन्होंने अपने बल्ले से जो तबाही मचाई है उसे सभी ने देखा है. फाइनल में अगर वो चलें तो जाहिर सी बात चेपॉक में छक्कों की बरसात होने वाली है. अब तक आईपीएल में वो 4 अर्धशतक और एक शतक की मदद से 192 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बना चुके हैं.

वहीं. गेंदबाजी में हैदराबाद की ओर से टी नटराजन कमाल दिखा सकते हैं. इस सीजन उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. इस सीजन अब तक वो 19 विकेट ले चुके हैं.  इस सीजन उनका बेस्ट 19 रन देकर 4 विकेट रहा है. आज टी नटराजन पर सभी की नजरें रहेंगी.

कोलकाता के नरेन और चक्रवर्ती बदलेंगे पासा

वहीं, केकेआर की ओर से आज सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती मैच का पासा पलट सकते हैं. नरेन के आंकड़े सभी को चकित कर सकते हैं. इस सीजन बल्ले और गेंद दोनों से उन्होंने तबाही मचाई  है. 179 की स्ट्राइक रेट से इस सीजन नरेन ने अब तक 482 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इस सीजन उन्होंने 16 विकेट चटका चुके हैं.

गेंदबाजी में केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती बड़ा खेल दिखा सकते हैं. उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि वो बड़े मैच के प्लेयर हैं. इस सीजन वरुण 19.65 के शानदार औसत से 20 विकेट चटका चुके हैं. वह केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. आज के मैच में चक्रवर्ती पर सभी की निगाहें रहेंगी.