menu-icon
India Daily

4, 4, 4, 4, 6, 4, 4...स्मृति मंधाना का राउडी अवतार, लगातार 7 गेंदों पर जड़ी बाउंड्री

स्मृति मंधाना ने तीसरे टी-20 मैच के दौरान वेस्टइंडीज की स्टार डिएंड्रा डॉटिन और सीए हेनरी के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की. उन्होंने लगातार 7 बाउंड्री मारी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
smriti mandhana
Courtesy: Social Media

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में स्मृति मंधाना ने धुंआधार बैटिंग की है. हरमनप्रीत सिंह के नहीं होने पर मंधाना कप्तनी कर रही हैं. पहले टी20 मैच के दौरान घुटने में चोट लगने के बाद हरमनप्रीत दूसरे मैच में नहीं खेल पाई. मेजबान टीम ने पहला टी20 मैच 49 रन से जीता था, लेकिन हरमनप्रीत की अनुपस्थिति दूसरे टी20 मैच में भारी पड़ी और विंडीज ने नौ विकेट से जीत दर्ज की. हार के बावजूद, मंधाना अच्छी बल्लेबाजी फॉर्म में थीं और उन्होंने अर्धशतक भी लगाया और गुरुवार को निर्णायक मैच में एक बार फिर अपनी छाप छोड़ी.

मैच की शुरुआत वेस्टइंडीज के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. मेहमान टीम ने पहले ओवर में ही पहला झटका दिया जब सीए हेनरी ने ओपनर उमा को दो गेंदों पर शून्य पर आउट कर दिया. फुल डिलीवरी पर आउटसाइड एज मिलने पर चेट्री ने लीडिंग एज लिया और एक्स्ट्रा कवर पर फील्डर ने बाकी काम कर दिया. ऐसा लग रहा था कि विंडीज अंतिम टी20 मैच में नियंत्रण में है, लेकिन मंधाना के पास कुछ और ही योजना थी और उन्होंने तीसरे ओवर में ही अपना तूफानी खेल शुरू कर दिया.

लगातार 7 गेंदों पर जड़ी बाउंड्री

तीसरी गेंद पर स्ट्राइक पर आने के बाद, मंधाना की पीठ पर चोट लगने से शुरुआत हुई और गेंद डॉट बॉल के रूप में आई. फिर उन्होंने मैच में अपना दूसरा चौका लगाने के लिए शानदार प्रतिक्रिया दी, इन-स्विंगिंग गेंद को फाइन लेग के पार चौका लगाकर. इसके बाद उन्होंने मिड-ऑफ और कवर पॉइंट के पार दो और चौके लगाकर लगातार दो चौके लगाए.

चौथे ओवर में 20 रन लूटे

चौथे ओवर की शुरुआत मंधाना के नॉन-स्ट्राइकर छोर पर होने से हुई. वाइड बॉल मिलने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने फिर डिएंड्रा डॉटिन को मिडविकेट की तरफ सिंगल के लिए भेजा और मंधाना को स्ट्राइक पर वापस ला दिया. गति वापस पाने की उम्मीद में डॉटिन ने लेग स्टंप की तरफ गेंद फेंकी, लेकिन मंधाना इसके लिए अच्छी तरह से तैयार थीं और उन्होंने शुरुआत में ही लेंथ को समझ लिया. उन्होंने गेंद को डीप स्क्वायर लेग के पार पहुंचाकर एक और चौका जड़ दिया. लेकिन सबसे अच्छा अभी आना बाकी था डॉटिन, जिन्हें गुजरात जायंट्स ने ₹ 1.7 करोड़ में खरीदा ने अगली गेंद पर फुल बॉल फेंकी, ऑफ के बाहर हाफ-वॉली फेंकी. मंधाना ने अपना फ्रंट लेग साफ किया और गेंद को लॉन्ग-ऑफ बाउंड्री के पार पहुंचाकर छक्का जड़ दिया. फिर उन्होंने अगली दो गेंदों पर दो और चौके लगाए. चौथे ओवर में 20 रन आए.