menu-icon
India Daily

साल 2025 में विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ बनाएंगे स्पेशल रिकॉर्ड! मौजूदा समय का ये खिलाड़ी कर चुका है कारनामा

स्टीव स्मिथ को टेस्ट में 10,000 रन पूरे करने के लिए 191 रन चाहिए. केन विलियमसन को 724 और विराट कोहली को 834 रनों की जरूरत है.उम्मीद है कि ये तीनों दिग्गज बल्लेबाज 2025 के अंत तक इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे, जहां पहले से जो रूट मौजूद हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
10000 Run Record
Courtesy: Pinterest

10000 Run Record: क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में 10,000 रन का आंकड़ा छूना किसी भी बल्लेबाज के लिए गर्व की बात होती है. अब तक सिर्फ चुनिंदा खिलाड़ी ही इस एलीट क्लब का हिस्सा बने हैं. इंग्लैंड के जो रूट पहले ही इस माइलस्टोन को पार कर चुके हैं और अब स्टीव स्मिथ, विराट कोहली और केन विलियमसन इस रिकॉर्ड को हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं.

स्टीव स्मिथ 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में अब तक 9,809 रन बना चुके हैं. उन्हें 10,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 191 रन की जरूरत है. स्मिथ की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वह जल्दी ही इस माइलस्टोन को छू लेंगे.

विराट कोहली 

भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट में अब तक 9,166 रन बना चुके हैं. उन्हें 10,000 रन पूरे करने के लिए 834 रनों की जरूरत है. विराट कोहली अपनी शानदार फिटनेस और लंबे करियर की बदौलत इस आंकड़े तक पहुंचने में सक्षम हैं.

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज केन विलियमसन ने अब तक 9,276 रन बनाए हैं. उन्हें 10,000 रन पूरे करने के लिए 724 रन बनाने होंगे. उनकी तकनीक और निरंतरता इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगी.

जो रूट पहले ही 10,000 क्लब में शामिल

इंग्लैंड के जो रूट पहले ही इस लिस्ट में जगह बना चुके हैं. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि स्मिथ, विराट कोहली और विलियमसन इस क्लब में कब शामिल होंगे. उम्मीद की जा रही है कि 2025 के अंत तक ये तीनों दिग्गज बल्लेबाज इस उपलब्धि को हासिल कर लेंगे.