T20 World Cup 2024: अंतर्कलह, धुरंधर फ्लॉप, डिफेंसिव कप्तानी, PAK टीम की बर्बादी के 5 कारण
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टीम टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है. वो ग्रुप ए में शामिल थी, जिसमें भारत, अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा की टीमें भी थीं, इस ग्रुप से भारत-अमेरिका ने सुपर 8 में एंट्री कर ली है. बाबर आजम पर इस हार का ठीकरा फोड़ा जा रहा है. ऐसे में आपको उन 5 कारणों के बारे में जानना चाहिए, जिनकी वजह से ये टीम बर्बाद हो गई.
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 से पाकिस्तान टीम का बोरिया बिस्तर बंध गया है. बाबर आजम की कप्तानी में खेलने आई ये टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है. पाकिस्तान को बाहर करने में अमेरिका टीम का बड़ा हाथ रहा, जिसने सबसे पहले कनाडा के खिलाफ जीत दर्ज की फिर सुपर ओवर में बाबर सेना को मात दी थी. इस सीजन पाकिस्तान टीम पर मौसम की मार भी पड़ी. समीकरण ये था कि अगर अमेरिका को आयरलैंड हरा दे तो पाकिस्तान टीम के रास्ते खुल सकते हैं, लेकिन यह मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. इस तरह अमेरिका को 1 अंक मिला और वो 5 अंकों के साथ सुपर 8 में एंट्री कर गई, जबकि पाकिस्तान टीम बाहर हो गई.
टी20 विश्व कप 2024 में जिस दमखम के साथ पाकिस्तान टीम गई थी वो मैदान पर नजर नहीं आया. कप्तान बाबर आजम टीम को बेहतर तरीके से लीड नहीं कर पाए. उनकी कोई खास प्लानिंग नजर नहीं आई. अब जब टीम बाहर हो गई है तो चौतरफा उनकी आलोचना हो रही है. हम आपके लिए पाकिस्तान टीम की बर्बाद के 5 कारण लेकर आए हैं.
1. डिफेंसिव कप्तानी
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने 3 मैच खेले. जिसमें वो डिफेंसिव कप्तानी करते दिखे. कोई एक ऐसा फैसला नहीं लिया गया, जो एग्रेसिव रहा हो. अमेरिका जैसी छोटी टीम के खिलाफ वो 159 रन ही बना सके थे. शादाब खान को छोड़कर उस मैच में किसी भी बैटर का स्ट्राइक रेट 150 प्लस नहीं था. तीनों मैच ऐसे रहे, जिसमें सलामी बल्लेबाजों ने निडर होकर बैटिंग नहीं की. यही टीम पर भारी पड़ गया.
2. धुरंधर फ्लॉप
पाकिस्तान टीम में शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर जैसे स्टार गेंदबाजों के अलावा फखर जमान, इमाद वसीम, इफ्तिखार जैसे हिटर थे, जो फ्लॉप रहे. अफरीदी और आमिर ने मिलकर कुल 7 विकेट निकाले. वहीं फखर, इमाद और इफ्तिखार के रन जोड़ें तो सिर्फ 66 होते हैं. इन सभी खिलाड़ियों का फॉर्म टीम पर भारी पड़ा और वो शुरुआती तीन में से 2 मैच हार गई.
3. ऑलराउंडर्स का योगदान ना के बराबर
पाकिस्तान टीम ने इमाद वसीम, इफ्तिखार अहमद और शादाब खान जैसे ऑलराउंडर थे, तीनों ही इस सीजन फ्लॉप रहे. ग्रुप स्टेज में इनका जलवा नहीं दिखा. इफ्तिखार ने 2 मैचों में 23 रन किए, उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. शादाब ने 44 रन बनाए, लेकिन एक भी विकेट नहीं मिला. वहीं इमाद ने 2 मैचों में 15 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं लिया.
4. अंतर्कलह
पाकिस्तान टीम में खिलाड़ियों के बीच अंतर्कलह भी टीम के बाहर होने की एक वजह बनी. खबरों के अनुसार, कप्तान बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच कुछ भी ठीक नहीं है. इस बात पर शाहीन के ससुर शाहिद अफरीदी ने कई बार मुहर लगा चुके हैं. वनडे विश्व कप 2023 के बाद जब शाहीन को कप्तानी मिली थी तो उन्हें बाबर आजम और दूसरे खिलाड़ियों का सपोर्ट नहीं मिला. इसके बाद टी20 विश्व कप से ठीक पहले बाबर को दोबारा कप्तानी दे दी गई, जिसके बाद ये खबरें भी आईं कि शाहीन इससे खुश नहीं हैं.
5. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ले डूबी दोस्ती यारी
इतिहास इस बात का गवाह है कि पाकिस्तान टीम में दोस्ती यारी से जगह मिलना आम बात रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि शादाब खान, आजम खान कप्तान बाबर आजम के अच्छे दोस्त हैं. यही वजह है कि लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझने के बाद भी शादाब को लगातार मौके मिले. कई बार उन्हें नंबर चार पर बैटिंग के लिए भेजा गया, जबकि अबरार अहमद जैसा स्टार स्पिनर बेंच पर है.