'ये मेरा आखिरी T20 वर्ल्डकप था,' विराट कोहली-रोहित शर्मा ने लिया संन्यास, जीत ली दुनिया
वेस्टइंडीज के बारबाडोस में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड का खिताब जीता. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बड़ा ऐलान कर दिया. दोनों टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं. अब ये दोनों दिग्गज भारत की जर्सी में टी20 मैच नहीं खेलेंगे.
वर्ल्ड कप का सूखा खत्म हो गया. टी20 वर्ल्ड भारत जीत गया और इस जीत के बाद टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलाने वाले दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंनटरेशनल से संन्यास ले लिया. बारबडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया और इसके साथ ही 17 साल के बाद टीम इंडिया ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया.
फाइनल में मिली जीत के बाद विराट ने कहा कि यह मेरा आखिरी टी-20 मैच था, अब नई जनरेशन बागडोर संभाले. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 76 रन बनाए, इस प्रदर्शन के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया. रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, यह मेरा आखिरी गेम भी था. अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. मैं यह (ट्रॉफी) बहुत चाहता था. इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है.'
फाइनल में विराट कोहली ने कमाल की इनिंग खेली. फंसी हुई टीम को निकाला और भारत को 176 रन तक पहुंचाया. फाइनल में मुश्किल हालातों में फंसी टीम को विराट कोहली ने खड़े होकर संभाला. उन्होंने उन्होंने 59 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
ईश्वर के शुक्रगुजार हैं
कोहली ने पहले कहा कि ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था और वो जीत के साथ ही इसे खत्म करना चाहते थे. कोहली ने कहा कि ये ओपन सीक्रेट था कि ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा और अब युवा पीढ़ी पर टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है. कोहली ने कहा कि वो इस सफलता के लिए ईश्वर के शुक्रगुजार हैं. उन्होंने साथ ही कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की और कहा कि ये उनका 9वां टी20 वर्ल्ड कप था और वो इसके हकदार हैं.
विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट किंग की तरह खेले. उन्होंने इस छोटे फॉर्मेट में भी डोमिनेट किया. भारत के लिए 125 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले और इसमें 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4,188 रन बनाए हैं. कोहली ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 39 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं, जो सबसे ज्यादा है. उनके नाम टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 1,292 रन बनाने का रिकॉर्ड है.
रोहित ने ट्रॉफी दिला टी20 को कहा अलविदा
रोहित ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में ही इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था. भारत के लिए 9वें टी20 वर्ल्ड खेलने वाले रोहित ने अंत में भारत का 17 साल के बाद ट्रॉफी दिला दी. इस एतिहासिक जीत के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. रोहित ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट के बाद सबसे ज्यादा 1,220 रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के लिए 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4,231 रन बनाए हैं. उनके नाम 5 शतक हैं.