IPL 2025 schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को और भव्य बनाने की तैयारी में है. IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने खुलासा किया कि 2028 तक टूर्नामेंट में 20 मैच और जोड़े जा सकते हैं.
ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में धूमल ने कहा, “निश्चित रूप से, यह एक अवसर हो सकता है. हम आईसीसी में इस पर चर्चा कर रहे हैं, हम BCCI में भी इस पर चर्चा कर रहे हैं.” बता दें वर्तमान प्रारूप में आईपीएल में 74 मैच खेले जा रहे हैं.
आईपीएल का नया प्रारूप
वर्तमान में, आईपीएल की टीमें दो समूहों (ए और बी) में विभाजित हैं, जहां ग्रुप ए की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो मैच और ग्रुप बी की टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलती हैं. BCCI अब एक पूर्ण घरेलू और विदेशी कार्यक्रम लागू करने पर विचार कर रहा है. धूमल ने बताया, “आदर्श रूप से, हम एक बड़ी विंडो चाहते हैं, या शायद किसी समय 74 से 84 या 94 तक जा सकते हैं, ताकि हर टीम को हर टीम के खिलाफ घरेलू और बाहरी मैचों में खेलने का मौका मिले. इसके लिए आपको 94 मैचों की जरूरत है.”
वैश्विक क्रिकेट पर प्रभाव
IPL विश्व क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय लीग है, जिसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में विशेष विंडो निर्धारित है. हालांकि, अतिरिक्त मैचों का समावेश अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को प्रभावित कर सकता है. उदाहरण के लिए, 2024 में टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए खिलाड़ियों को सीमित समय मिला था. धूमल ने कहा, “द्विपक्षीय और आईसीसी आयोजनों, फ्रेंचाइजी क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट के संबंध में फैंस की रुचि किस तरह बदल रही है, इसे देखते हुए हमें इस बारे में अधिक गंभीरता से बात करनी होगी.'
अगले दो-तीन सालों में पूरा बदल जाएगा आईपीएल
विश्व क्रिकेट में फ्रेंचाइजी-आधारित टी20 टूर्नामेंट्स का चलन बढ़ रहा है. धूमल ने बताया, “बहुत क्रिकेट खेला गया है: हम ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेलकर वापस आए, हमने चैंपियंस ट्रॉफी खेली और इसके अलावा हमारे पास आईपीएल भी है. इसीलिए यह निर्णय लिया गया कि 74 से 84 [2025 में] पर जाना उचित नहीं है, लेकिन जब भी हमें लगेगा कि सही समय है, हम यह निर्णय लेंगे.