menu-icon
India Daily

IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू पर ही जीता सभी का दिल, इंग्लिश खिलाड़ी ने बता दिया भारत का अगला युवराज सिंह

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने डेब्यू मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़कर क्रिकेट जगत को हतप्रभ कर दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Vaibhav Suryavanshi
Courtesy: x

Vaibhav Suryavanshi: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार को IPL 2025 में एक नया सितारा चमका. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने डेब्यू मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़कर क्रिकेट जगत को हतप्रभ कर दिया.

बिहार के इस युवा बल्लेबाज ने 20 गेंदों में 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे. वैभव का यह प्रदर्शन इतना प्रभावशाली था कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से लेकर दिग्गज क्रिकेटरों तक ने उनकी तारीफों के पुल बांधे. 

IPL इतिहास के सबसे युवा डेब्यूटेंट

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण बाहर थे. ऐसे में 14 साल के वैभव को डेब्यू का मौका मिला. उन्होंने शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर कवर के ऊपर से छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए. इस शॉट के साथ वे IPL में पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों जैसे रॉब क्विनी, आंद्रे रसेल और समीर रिजवी के क्लब में शामिल हो गए. उनकी इस पारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. 

सुंदर पिचाई और दिग्गजों की तारीफ

वैभव की इस धमाकेदार पारी ने न केवल स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को उत्साहित किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तूफान ला दिया. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट किया, "सुबह उठकर 8वीं कक्षा के बच्चे को IPL में खेलते हुए देखा!!!! क्या शानदार शुरुआत!" 

इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम बिलिंग्स ने वैभव की तुलना भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह से की. उन्होंने लिखा, "यह पूरी तरह से बेतुका है! 14! पहली गेंद, उस बल्ले की स्विंग भी देखो, प्राइम युवी की तरह... वाह।" ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन फ्लेमिंग ने भी ट्वीट किया, "वैभव IPL में डेब्यू कर रहा है. पहली गेंद पर छक्का जड़ा...ओवर कवर, 14 साल का।"

राजस्थान की हार लेकिन चमक गए वैभव 

वैभव की शानदार पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. वे लक्ष्य से मात्र दो रन पीछे रह गए. इस सीजन में आठ में से छह मैच हारने के बाद राजस्थान की स्थिति कमजोर दिख रही है. लेकिन वैभव की यह पारी भविष्य के लिए एक सुनहरा संकेत है. 

Topics