Year Ender 2024 Year Ender Sports 2024

VIDEO: 'क्रिकेट के प्रति अद्भुत दीवानगी', 102 साल की उम्र में बैटिंग स्टाइल से जीता दिल, फैंस बोले- ये तो MS Dhoni हैं

102 year old Haji Karam din: 102 साल की उम्र में लोगों को चलना मुश्किल होता है. कुछ लोग लाठी के सहारे जीते हैं, लेकिन एक शख्स ऐसे भी हैं, जो इस उम्र में क्रिकेट में जलवा दिखा रहे हैं.

India Daily Live

102 year old Haji Karam din: कहते हैं कि अगर आप किसी भी चीज के दीवाने हैं तो आप उसे ताउम्र नहीं छोड़ पाते...और जब बात क्रिकेट की आती है तो यह दीवानगी और बढ़ जाती है. भारत में क्रिकेट बचपन से ही हर बच्चे की जिंदगी से जुड़ जाता है. कुछ लोग इसे जिम्मेदारियों के बोझ तले छोड़ देते हैं तो कुछ इसे ताउम्र नहीं छोड़ पाते. एक ऐसे ही शख्स हैं हाजी करम दीन...जो 102 साल के हो चुके हैं, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी कम नहीं हुई. वो आज भी हाथ में बल्ला थामकर स्टाइलिश अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं.



बैटिंग देखकर हर कोई रह जाता है दंग

हाजी करम दीन को क्रिकेट खेलना काफी पसंद है. इसलिए रोज क्रिकेट के मैदान में पहुंच जाते हैं. जब भी वो क्रीज पर जाते हैं तो एक अलग ही नजारा होता है. हाथों में ग्लव्स, आंखों पर चश्मा और सिर पर टोपी पहनकर जब वो बैटिंग करते हैं तो देखने वाले भी दंग रह जाते हैं.

क्रिकेट खेलना और युवाओं के बीच रहना पसंद है

हाजी करम दीन कहते हैं कि 'मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है. मैं अपने बेटे को भी क्रिकेट खिलाता हूं. वह यदि गलत खेलता है तो उसे डांटता भी हूं. मैं क्रिकेट के मैदान में इसलिए आता हूं ताकि देख सकूं कि युवा कैसे खेलते हैं. उन्होंने कहा कि आसपास मेरी उम्र का अब कोई भी जिंदा नहीं है, मेरे साथ के लोगों में से हर किसी का निधन हो चुका है.

फैंस ने बताया महेंद्र सिंह धोनी

न्यूज एजेंसी ANI ने हाजी हरीम दीन का वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर किए गए कमेंट में कुछ फैंस ने हाजी हरीम दीन को एमएस धोनी बताया है. एमएस धोनी 42 साल की उम्र में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत रहे हैं. हरीम दीन के बल्ले का फ्लो कुछ-कुछ एमएस धोनी जैसा है, इसलिए लोगों ने मजेदार अंदाज में उन्हें धोनी कर दिया. फैंस मानते हैं कि एमएस धोनी भी इस उम्र आकर इसी तरह से बैटिंग कर सकते हैं.