menu-icon
India Daily

2 दिन में 4 खिलाड़ी रचेंगे इतिहास, मैदान पर उतरते ही लगाएंगे ये खास शतक

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में इस सप्ताह 4 दिग्गज खिलाड़ी अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे. जहां भारत की ओर से आर अश्विन, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो मैचों का शतक लगाएंगे. वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउथी भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Test Cricket, R Ashwin, Jonny Bairstow, Kane Williamson Tim Southee

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में शतक हर मायने में महत्वपूर्ण होती है. चाहें बल्ले से निकला हो या फिर गेंद से. या फिर मैचों का. इस सप्ताह कुछ ऐसा ही होने वाला है. दुनिया के 4 बेहतरीन खिलाड़ी अपना 100 टेस्ट खेलने वाले हैं. इसमें भारत के दिग्गज बॉलिंग ऑलराउंडर रवि अश्विन शामिल हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट सीरीज का आखिरी का आखिरी मुकाबले के पहले दिन जहां दो दिग्गज अपना सौवां टेस्ट मैच खेलेंगे. भारत की ओर से आर अश्विन और इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपना सौंवा टेस्ट मैच खेलेंगे. वहीं उसी के अगले दिन 8 मार्च को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड टेस्ट के दौरान भी दो खिलाड़ियों का सौ मैच पूरा होगा. इस दौरान न्यूजींलैड के कप्तान केन विलियंसन और तेज गेंदबाज टिम साउदी मैचों का शतक पूरा करेंगे.

अश्विन भारत के 14वें खिलाड़ी

भारत के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन 7 मार्च को अपना सौंवा मैच खेलेंगे. वो भारत के 14 वे खिलाड़ी बनेंगे जिन्होंने मैचों की सेन्चुरी लगाई हो. चेतेश्वर पुजारा भारत की ओर से आखिरी खिलाड़ी थे जिन्होंने सौ टेस्ट खेला था. उन्होंने हाल में ही टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हासिल किया है. अश्विन ऐसा कारनामा करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं. वो टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट 8 बार चटका चुके हैं.

अश्विन ने बल्ले से भी किया है कमाल

वहीं अश्विन ने गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल किया है. उन्होंने टेस्ट की 140 पारियों में 3309 रन बना चुके है. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं.

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो खेलेंगे 100वां टेस्ट

इंग्लिश जॉनी बेयरस्टो के लिए भी धर्मशाला का मैदान यादगार रहने वाला है. क्योंकि ये उनके करियर का सौंवा टेस्ट है. वो इंग्लैंड की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले 17वें खिलाड़ी बनेंगे. उन्होंने अभी तक अपने टेस्ट करियर के 99 मैच में 5974 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 26 अर्धशतक निकले है.

केन विलियमसन और टिम साउदी खेलेंगे मैचों की शतक

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के अलावा न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के दौरान भी केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउथी भी अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे. दोनों दिग्गज खिलाड़ी न्यूजीलैंज की ओर से खेलते हैं.