IPL Most Expensive Players: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. 24 और 25 नवंबर को जेद्दाह में होने वाले इस ऑक्शन में दुनिया भर के क्रिकेटर अपनी किस्मत आजमाने आ रहे हैं. हालांकि, आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्टा में अधिकांश विदेशी खिलाड़ी हैं.
आईपीएल के 17 साल के इतिहास में जिन 10 खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा कीमत हासिल की, उनमें से केवल दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं: युवराज सिंह और ईशान किशन. इसके अलावा, बाकी सभी खिलाड़ी विदेशी हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है.
बता दें कि पिछली बार आईपीएल ऑक्शन में 20 करोड़ का मार्क पार हुआ था. सनराइजरर्स हैदराबाद से पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये मिले थे और मिचेल स्टार्क (KKR) को उनसे भी ज्यादा 24.75 करोड़ रुपये मिले थे. IPL इतिहास के वे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. दूसरे नंबर पर पैट कमिंस हैं. तीसरे पायदान पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन हैं. करन को पंजाब किंग्स ने 2023 में साढ़े 18 करोड़ में खरीदा था. चौथे स्पॉट पर कैमरोन ग्रीन का नाम शामिल है. उनको मुंबई से साढ़े 17 करोड़ रुपये 2023 में मिले थे.पांचवें नंबर पर बेन स्टोक्स हैं, जिनको 2023 में सीएसके ने सवा 16 करोड़ में खरीदा था.
1. मिचेल स्टार्क - ₹24.75 करोड़ - केकेआर (2024)
2. पैट कमिंस - ₹20.50 करोड़ - एसआरएच (2024)
3. सैम करन - ₹18.50 करोड़ - पीबीकेएस (2023)
4. कैमरोन ग्रीन - ₹17.50 करोड़ - एमआई (2023)
5. बेन स्टोक्स - ₹16.25 करोड़ - सीएसके (2023)
6. क्रिस मॉरिस - ₹16.25 करोड़ - आरआर (2021)
7. युवराज सिंह - ₹16 करोड़ - दिल्ली डेयरडेविल्स (2015)
8. निकोलस पूरन - ₹16 करोड़ - एलएसजी (2023)
9. पैट कमिंस - ₹15.50 करोड़ - केकेआर (2020)
10. ईशान किशन - ₹15.25 करोड़ - एमआई (2022)
आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा बनाए रखा है. सैम करन, कैमरोन ग्रीन, बेन स्टोक्स जैसे प्रमुख इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने भी भारी रकम हासिल की है. भारतीय खिलाड़ियों में युवराज सिंह और ईशान किशन ही इस लिस्टा में जगह बना पाए हैं.