ODI में दोहरा शतक जमाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट, रोहित ने 3 बार किया है ये कमाल
Double century in ODI: वनडे इंटरनेशनल में अब तक 10 खिलाड़ी दोहरा शतक जमा चुके हैं. हम आपके लिए इन खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.
Double century in ODI: वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाना बड़ी बात होती है, लेकिन तेजी से बदल रहे क्रिकेट खेलने के तरीके और बल्लेबाजों की आक्रामक शैली ने इसे आसान बना दिया है. 9 फरवरी को श्रीलंका के युवा ओपनर पथुम निसांका ने अपने करियर की पहली डबल सेंचुरी जड़ी. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 139 गेंदों पर 210 रन बनाए. इस कमाल की पारी के साथ वह दोहरा शतक जमाने वाले दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वनडे इंटरनेशनल में अब तक कुल 12 बार ये कमाल हो चुका है.
रोहित के नाम सबसे ज्यादा दोहरे शतक
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम 3 दोहरे शतक हैं. उनके अलावा भारत के लिए सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने भी एक-एक दोहरा शतक जमा चुके हैं. इस लिस्ट में क्रिस गेल, ग्लैन मैक्सवेल, मार्निट गुप्टिल जैसे स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं. वनडे में कुल 10 खिलाड़ियों ने मिलकर 12 डबल सेंचुरी लगाई हैं. नीचे देखिए पूरी लिस्ट
वनडे में डबल सेचुरी किन खिलाड़ियों ने लगायीं?
- रोहित शर्मा, भारत, 264 (173) बनाम श्रीलंका, ईडन गार्डन्स, 2014
- मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैंड, 237* (163) बनाम वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, 2015
- वीरेंद्र सहवाग, भारत, 219 (149) बनाम वेस्टइंडीज, इंदौर, 2011
- क्रिस गेल, वेस्टइंडीज, 215 (147) बनाम जिम्बाब्वे, कैनबरा, 2015
- फखर ज़मान, पाकिस्तान, 210* (156) बनाम ज़िम्बाब्वे, बुलावायो, 2018
- पथुम निसांका, श्रीलंका, 210* (139) बनाम अफगानिस्तान, पल्लेकेले, 2024
- इशान किशन, भारत, 210 (131) बनाम बांग्लादेश, चैटोग्राम, 2022
- रोहित शर्मा, भारत, 209 (158) बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2013
- रोहित शर्मा, भारत, 208* (153) बनाम श्रीलंका, मोहाली, 2017
- शुबमन गिल, भारत, 208 (149) बनाम न्यूजीलैंड, हैदराबाद, 2023
- ग्लेन मैक्सवेल, ऑस्ट्रेलिया, 201* (128) बनाम अफगानिस्तान, वानखेड़े, 2023
- सचिन तेंदुलकर, भारत, 200* (147) बनाम दक्षिण अफ्रीका, ग्वालियर, 2010