Double century in ODI: वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाना बड़ी बात होती है, लेकिन तेजी से बदल रहे क्रिकेट खेलने के तरीके और बल्लेबाजों की आक्रामक शैली ने इसे आसान बना दिया है. 9 फरवरी को श्रीलंका के युवा ओपनर पथुम निसांका ने अपने करियर की पहली डबल सेंचुरी जड़ी. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 139 गेंदों पर 210 रन बनाए. इस कमाल की पारी के साथ वह दोहरा शतक जमाने वाले दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वनडे इंटरनेशनल में अब तक कुल 12 बार ये कमाल हो चुका है.
Also Read
Most Double Centuries in Men's ODI:
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 9, 2024
Rohit Sharma - 3
Sachin Tendulkar - 1
Virender Sehwag - 1
Glenn Maxwell - 1
Chris Gayle - 1
Ishan Kishan - 1
Shubman Gill - 1
Martin Guptil - 1
Fakar Zaman - 1
Pathum Nissanka - 1* pic.twitter.com/XRYjfU5cMK
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम 3 दोहरे शतक हैं. उनके अलावा भारत के लिए सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने भी एक-एक दोहरा शतक जमा चुके हैं. इस लिस्ट में क्रिस गेल, ग्लैन मैक्सवेल, मार्निट गुप्टिल जैसे स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं. वनडे में कुल 10 खिलाड़ियों ने मिलकर 12 डबल सेंचुरी लगाई हैं. नीचे देखिए पूरी लिस्ट