menu-icon
India Daily

SA vs PAK: कॉर्बिन बॉश ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास, तोड़ दिया 122 साल पुराना रिकॉर्ड

'कॉर्बिन बॉश' ने सेंचुरियन में खेले जा रहे पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया. 'बॉश' ने पाकिस्तान के खिलाफ नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 81 रन बनाए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Corbin Bosch
Courtesy: x

SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका के 'कॉर्बिन बॉश' ने सेंचुरियन में खेले जा रहे पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया. अपने डेब्यू मैच में 'कॉर्बिन बॉश' ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

बता दें 'बॉश' ने पाकिस्तान के खिलाफ नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 81 रन बनाए. इस तरह बॉश ने नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के किसी भी डेब्यू खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोर का 122 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

'कॉर्बिन बॉश' की शानदार पारी 

बॉश तब बल्लेबाजी करने आए जब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 213/8 पर था और उसकी बढ़त सिर्फ़ दो रन की थी. पहले कैगिसो रबाडा और फिर डेन पैटरसन के साथ साझेदारी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. बॉश ने अपनी पारी में 15 चौके भी मारे.बॉश की इस अहम पारी की वजह से दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 300 के पार पहुंचा.

डेब्यू टेस्ट में किया कारनामा 

इससे पहले, सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 89 रन की शानदार पारी खेली थी. पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की टीम का मिडिल आर्डर लड़खड़ा गया था. खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अब्बास ने सटीक गेंदबाजी करते हुए महत्वपूर्ण विकेट लिए, जबकि नसीम शाह ने थोड़ा खराब फॉर्म में होने के बावजूद भी योगदान दिया.

पाकिस्तान के चार खिलाड़ियों को भेजा पवेलियन 

बता दें बॉश ने सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी अपना परचम लहराया. पाकिस्तानी टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों का स्कोर किया था. जिसमें उसकी हालत पतली करने में सबसे अहम भूमिका कॉर्बिन बॉश ने निभाई. उन्होंने अपने पहले मैच में ही 15 ओवर में 63 रन देकर पाकिस्तान के चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. कॉर्बिन बॉश' ने कप्तान शान मसूद, साउद शकील, आमेर जमाल और नसीम शाह को अपना शिकार बनाया.