menu-icon
India Daily

Black Moon: नए साल से ठीक पहले चांद हो जाएगा 'काला', आसमान में इतने बजे देखें हैरान करने वाला नजारा

आसमान में एक अद्वितीय खगोलीय घटना देखने को मिलेगी, जिसे 'काला चांद' के नाम से जाना जाता है. यह दुर्लभ घटना खगोल-प्रेमियों और वैज्ञानिकों के लिए बेहद खास मानी जाती है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
black moon
Courtesy: x

Black Moon in India timing: अगर आप ग्रह, तारों और खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, मंगलवार 31 दिसंबर को आसमान में एक हैरान करने वाला नजारा अदेखा जाएगा. इन दो दिनों में आसमान में चांद काला दिखेगा. इस घटना को वैज्ञानिक 'ब्लैक मून' के नाम से जानते हैं.

आज रात आसमान में एक अद्वितीय खगोलीय घटना देखने को मिलेगी, जिसे 'काला चांद' के नाम से जाना जाता है. यह दुर्लभ घटना खगोल-प्रेमियों और वैज्ञानिकों के लिए बेहद खास मानी जाती है. काले चांद की खूबसूरती और इसके पीछे के विज्ञान को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह है.

क्या होता है काला चांद?

काला चांद एक खगोलीय स्थिति है, जब चांद पूर्णतया पृथ्वी की छाया में होता है और दिखाई नहीं देता. इसे 'ब्लैक मून' के नाम से भी जाना जाता है. ब्लैक मून को समझने से पहले हमें ये जानना होगा कि नया चांद क्या होता है? एक नया चांद तब दिखाई पड़ता है जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के ठीक बीच होता है. इस तरह चंद्रमा का वह भाग जो सूर्य से प्रकाशित होता है, पृथ्वी से दूर होता है, और चंद्रमा को हमारे दृष्टि से नहीं देखा जा सकता है. ब्लैक मून एक दुर्लभ घटना है जिसमें एक ही कैलेंडर माह में दो बार अमावस्या होती है. यह घटना बेहद कम देखने को मिलती है और इसे खगोलीय विज्ञान में महत्वपूर्ण माना जाता है.

दुनिया भर में कब दिखेगा 'ब्लैक मून'

यूनाइटेड स्टेट्स नेवल ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक, 'ब्लैक मून' 30 दिसंबर की शाम 5:27 बजे ET (2227 GMT) दिखाई देगा. वहीं अमेरिका में इसे 30 दिसंबर को देखा जाएगा. जबकि यूरोप, अफ्रीका और एशिया के देशों में 31 दिसंबर, 2024 को 'ब्लैक मून' दिखाई देगा.

भारत में रात को दिखेगा खास नज़ारा

यह घटना विशेष रूप से भारत में रात के समय देखी जाएगी। खगोल विशेषज्ञों का कहना है कि 31 दिसंबर की भोर में करीब 3 बजकर 57 मिनट पर ये देखने को मिलेगी. “यह एक दुर्लभ घटना है, जो खगोलीय प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं,” एक विशेषज्ञ ने कहा.

लोगों में उत्साह

इस अद्भुत घटना को देखने के लिए लोगों ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर इसके बारे में चर्चा तेज हो चुकी है, और बहुत से लोग इसे लाइव देखने की योजना बना रहे हैं।