menu-icon
India Daily

दुनिया पर बड़ा खतरा, 2032 में धरती से टकराएगा खतरनाक एस्टेरॉयड, होगा महाविस्फोट और फिर...

वैज्ञानिक इस एस्टेरॉयड की ट्रैकिंग कर रहे हैं, ताकि इसके पृथ्वी के करीब आने के संभावित प्रभावों का अध्ययन किया जा सके और इस पर आवश्यक कदम उठाए जा सकें.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
नई एस्टेरॉयड 2024 YR4 का पृथ्वी से टकराने का खतरा बढ़ा
Courtesy: X@NASAEarth

एस्ट्रोनॉमर्स ने एक नई एस्टेरॉयड की खोज की है, जो आने वाले  सालों में पृथ्वी से टकराने की ज्यादा संभावना दिखा रही है. दरअसल, वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक नई एस्टेरॉयड की पहचान की है, जिसका नाम 2024 YR4 है. यह एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराने का एक महत्वपूर्ण खतरा पैदा कर सकता है. शोधकर्ताओं के अनुसार, यह एस्टेरॉयड हर आठ साल में पृथ्वी के पास से गुजरने वाला है, और इसके पृथ्वी से टकराने की संभावना 1 में 83 तक हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह एस्टेरॉयड, जो अभी भी अपनी कक्षा में 27 मिलियन मील दूर पृथ्वी के चारों ओर घूम रहा है, दिसंबर 2032 में पृथ्वी के बेहद करीब आ सकता है. वर्तमान गणनाओं के अनुसार, यह एस्टेरॉयड पृथ्वी से मात्र 1,06,200 किलोमीटर की दूरी तक आ सकता है. हालांकि, वैज्ञानिक इसकी गति का अध्ययन कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इसकी कक्षा और पास आने की स्थिति को और बेहतर तरीके से भविष्यवाणी किया जा सके.

एस्टेरॉयड और उनका खतरा

एस्टेरॉयड सूर्य के चारों ओर घूमने वाले छोटे, चट्टानी पिंड होते हैं, जिन्हें आमतौर पर मंगल और बृहस्पति के बीच के एस्टेरॉयड बेल्ट में पाया जाता है. इनका आकार छोटे कंकड़ से लेकर सैकड़ों किलोमीटर तक हो सकता है. उधर, ग्रहों के विपरीत, एस्टेरॉयडों का आकार असममित होता है और इनमें कोई वायुमंडल नहीं होता. ये प्राचीन सौरमंडल के अवशेष हैं, जो लगभग 4.6 अरब साल पहले अस्तित्व में आए थे.

वायुमंडल में विस्फोट का खतरा

अंतरिक्ष में एस्टेरॉयड का टकराव यदि पृथ्वी पर होता है, तो इससे वायुमंडल में विस्फोट हो सकता है, जिसे एयरबर्स्ट कहा जाता है. यदि यह एस्टेरॉयड पृथ्वी की सतह से टकराता है, तो यह एक विशाल क्रेटर बना सकता है.

चांद के पास से गुजरेगा एस्टेरॉयड
बताया जा रहा है कि, यदि एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराता नहीं है, तो इसकी कक्षा इसे 22 दिसंबर, 2032 को चांद के बहुत करीब ले जाएगी.