NASA Astronauts Sunita Williams Butch Wilmore: नासा की अतंरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर को स्पेस गए लगभग 6 महीने हो गए हैं. लेकिन अब तक उनकी वापसी संभव नहीं हो सकी है. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की स्थिति दिन पर दिन खराब भी होती जा रही है. बीते दिनों सुनीता विलियम्स की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह बेहद पतली नजर आ रही थी. ऐसे में दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य पर सवाल उठने लगने हैं. साथ ही साथ नासा पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार सुनीता और बुच अपना पेशाब और पसीने को पानी में कनवर्ट करके पीने को मजबूर हैं. क्योंकि ISS में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है.
बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्याओं के कारण सुनीता और बुच की वापसी नहीं हो पाई थी. शुरू में आठ दिनों के मिशन के लिए निर्धारित था लेकिन अब 160 दिनों से अधिक के लिए बढ़ा दिया गया है, जिससे उनके स्वास्थ्य और शारीरिक बनावट पर काफी असर पड़ रहा है. जबकि नासा अंतरिक्ष यात्रियों पर कड़ी निगरानी रख रहा है और उनके पोषण संबंधी सेवन का ध्यान रख रहा है. नई रिपोर्टों ने सुझाव दिया है कि अंतरिक्ष यात्रियों के पास झींगा कॉकटेल, पिज्जा और बहुत कुछ जैसे शानदार भोजन हैं, लेकिन उनके पास फ्रेश भोजन की कम हो रही है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) भी पानी की आपूर्ति का ध्यान रख रहा है ताकि उचित उपयोग सुनिश्चित हो सके और बर्बादी से बचा जा सके. रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरिक्ष यात्रियों के मूत्र और पसीने को ताजे पानी में रिसाइकिल किया जा रहा है. दूसरी ओर, इसमें कहा गया है कि निर्जलित सूप, स्टू और कैसरोल जैसे व्यंजन जिन्हें पानी की जरूरत होती है, वे अंतरिक्ष स्टेशन के 530-गैलन ताजे पानी के टैंक से आते हैं.
बीते 25 सितंबर को ISS के सोशल मीडिया पर सुनीता और उनके साथियों की तस्वीर शेयर की थी. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से सुनीता और उनके साथी पीज्जा और अन्य सामाग्री को खाते दिख रहे हैं. तस्वीर में तीन लोग दिख रहे हैं जो खाने का मजा ले रहे हैं.
इन तस्वीरों को देखने के बाद नासा पर सवाल उठ रहे थे. क्योंकि सुनीता बहुत ही पतली दिख रही थीं. बाद में नासा ने इन्हें अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया था. नासा की ओर से कहा गया था कि अंतरिक्ष के भारहीन होने के कारण उनके शरीर में तरल पदार्थ का स्थानांतरण हो रहा है, जिससे वह अलग दिख रही हैं. सुनीता विलियम्स ने कहा था, "कुछ अफवाहें हैं कि मेरा वजन कम हो रहा है और ऐसी ही अन्य बातें हैं. लेकिन नहीं, मेरा वजन वास्तव में उतना ही है जितना पहले था."